पूर्वांचल बुलेटिन ब्रेकिंग न्यूज ; यूपी के महराजगंज के फरेंदा कोतवाली में एक बुर्जुग की निर्मम हत्या – क्षेत्र में दहशत ,सूचना मिलते ही एसपी व सीओ पंहुच घटना स्थल का किया निरीक्षण

 पूर्वांचल बुलेटिन ब्रेकिंग न्यूज ; यूपी के महराजगंज के फरेंदा कोतवाली में एक बुर्जुग की निर्मम हत्या – क्षेत्र में दहशत ,सूचना मिलते ही एसपी व सीओ पंहुच घटना स्थल का किया निरीक्षण

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=EihhW6I4aFQ]
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
गौरीशंकर चौबे की रिर्पोट 
जिला संवाददाता महराजगंज 

यूपी के महराजगंज जनपद के फरेंदा कोतवाली के उदीतपुर के टोला भगवंतनगर गांव के सिवान में फसल की रखवाली करने के दौरान एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से निर्मम हत्या की सूचना मिलते क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई । सूचना मिलते ही घटना स्थल पर कोतवाल फरेंदा समेत जिले के उच्चाधिकारी पंहुच कर शव को कब्जे में लेने के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया ।विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है 

फरेंदा कोतवाली के गांव उदीतपुर के टोला भगवंतनगर सिवान से सटे फरेंदा रेंज का जंगल है । किसान अपने फसलों की सुरक्षा के लिए जंगली पशुओं को रखाते है ।जिससे फसल सुरक्षित रहे ।उदीतपुर टोला भगवंतनगर का रहने वाला मुन्नीलाल मौर्य पुत्र संतु 70 वर्ष शुक्रवार को सांय खाना खाकर  जंगल से सटे सिवान में जंगली जानवर से अपने फसल की रखवाली करने गया था । शनिवार को सुबह में जब वह घर वापस आया तो पौत्री सुबह बुलाने गई । लेकिन खून से लथपथ देख शोर मचाने लगी । जिससे गांव के लोग एकत्र हो गए ।सूचना मिलते फरेंदा कोतवाल गिरिजेश उपाध्याय मौके पर पहुच गए । घटना का सूचना एसपी महराजगंज वह सीओ नौतनवा को भी दिया ।

सूचना मिलते ही एसपी महराजगंज घटना स्थल पर पंहुचे

बुर्जुग किसान की हुई निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप कुमार गुप्ता उदीतपुर के टोला भगवंतनगर में पंहुच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया ।सीओ नौतनवा भी मौके पर पंहुच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया ।

फरेंदा कोतवाल गिरिजेश उपाध्याय शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा तैयार कर पीएम के लिए विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।मौके पर पुरंदरपुर एसओ आशुतोष सिंह व कोल्हुई एसओ भी उपस्थित रहे हैं।

Leave a Comment