सफाई कर्मी की दुस्साहस ; बीडीओ लक्ष्मीपुर कार्यालय में घुस प्रधान प्रतिनिधि को पीटा – दोनों पक्षों के तहरीर पर केस दर्ज

 सफाई कर्मी की दुस्साहस ; बीडीओ लक्ष्मीपुर कार्यालय में घुस प्रधान प्रतिनिधि को पीटा – दोनों पक्षों के तहरीर पर केस दर्ज 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 
पुरन्दरपुर महराजगंज

लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर व बीडीओ कार्यालय समेत सचिव का आवास मारपीट का एक केंद्र बन गया है । ब्लाक मुख्यालय परिसर में दो माह बितता नहीं की मारपीट हो जा रहा है । जो आए दिन देखने को मिल रहा है।

महराजगंज जनपद का ब्लाक मुख्यालय परिसर मारपीट का एक अड्डा बन गया है । ब्लाक परिसर में कभी प्रधान की पिटाई हो जा रही है तो कभी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि की तो कभी वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि की पिटाई हो जारही है । जिससे जनपद में मारपीट को लेकर ब्लाक मुख्यालय का परिसर एक चर्चा का विषय बन गया है।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ixprOEdBYTA]

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर आप तक यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब एंव लाईक करे 

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलभार के प्रधान प्रतिनिधि मुहम्मद अखलद मंगलवार को दिन लगभग 11.30 बजे बीडीओ कार्यालय में बीडीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव से बातचीत कर रहे थे की उसी समय राजनीतिक रंजिश रखने वाले व लक्ष्मीपुर ब्लाक  क्षेत्र के गांव में सफाईकर्मी पद पर नियुक्त मदनलाल चौधरी ,विनय आनन्द चौधरी व विरेन्द्र चौधरी उर्फ़ मुन्ना निवासी महुअवा अडडा थाना नौतनवा ने मारने पीटने लगे ।किसी तरह से बीडीओ लक्ष्मीपुर राजेश कुमार श्रीवास्तव समेत मौजूद लोगों ने बिच बचाव किया । प्रधान प्रतिनिधि के तहरीर पर पुरंदरपुर पुलिस ने तीन  लोगों पर मारपीट का केस दर्ज किया है ।जब की दसरे पक्ष के विनय आनंद के तहरीर  तहरीर पर भी प्रधान प्रतिनिधि समेत दो पर मारपीट का केस दर्ज कर पुरंदरपुर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया है ।

इस संबध प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय का कहना है कि तहरीर पर दोनों तरफ से केस दर्ज कराया गया है ।जिसका जांच चल रहा है ।जो भी दोषी होगा आवश्यक कार्रवाई होगा।

Leave a Comment