नौसढ़ चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी गर्भवती पत्नी का इलाज के लिए गीडा प्रभारी निरीक्षक से मागता रहा अवकाश ; समय से नहीं करा पाया इलाज नवजात शिशु की मौत – एसपी ने दिया अवकाश – देखें बेदर्द प्रभारी का हाल

 नौसढ़ चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी गर्भवती पत्नी का इलाज के लिए गीडा प्रभारी निरीक्षक से मागता रहा अवकाश ; समय से नहीं करा पाया इलाज नवजात शिशु की मौत – एसपी ने दिया अवकाश – देखें बेदर्द प्रभारी का हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

गजेंद्र नाथ पांडेय 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक – हेड – उत्तर प्रदेश

गोरखपुर।गीडा थाना अंतर्गत नौसढ़ चौकी पर तैनात एक सिपाही की आपबीती दिल को दहला देने वाली है।सिपाही अपनी गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए गीडा थाना प्रभारी से छुट्टी मांगता रहा। जब एसपी गोरखपुर को आपबीती  स्थित से अवगत कराकर अवकाश के लिए दिया आवेदन तो मिला अवकाश । लेकिन जब नवजात की मौत की सूचना मिली तो प्रभारी निरीक्षक का भी  दिल पिघला । वह भी अवकाश ले दिया। सिपाही ने कप्तान से थाना प्रभारी की शिकायत किया है।

सिपाही कुमार रवि ने दूरभाष पर बताया कि अगर समय से प्रभारी निरीक्षक अवकाश दिए होते समय से अपने गर्भवती पत्नी का इलाज करवा लिया होता तो शायद नवजात शिशु की मौत नहीं होती ।अगर हम यह समझ पाते की अवकाश नहीं देंगे तो पहले ही कप्तान सर से मिलकर अवकाश के लिए आवेदन किया होता वह समय से अवकाश मिल गया होता ।जाच कर प्रभारी निरीक्षक गीडा पर कार्रवाई की मांग किया है। 

गीडा थाना अंतर्गत नौसढ़ चौकी पर 15 नवंबर से तैनात सिपाही कुमार रवि ने 20 दिसंबर को गीडा थाना प्रभारी विनय कुमार सरोज को अपनी 8 माह की गर्भवती बीवी के देखरेख और इलाज के लिए छुट्टी का आवेदन दिया और बताया कि परिवार में पत्नी की देखरेख करने वाला उसके अलावा कोई नहीं है अगर पत्नी को समय से इलाज नहीं मिला तो कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।सिपाही कुमार रवि ने बताया कि 20 दिसंबर को दी छुट्टी की दरखास्तको थाना प्रभारी द्वारा दरकिनार कर दिया गया। एक बार फिर 23 दिसंबर को उसने दोबारा छुट्टी के लिए आवेदन दिया।इस बार भी थाना प्रभारी द्वारा उसकी छुट्टी स्वीकृत नहीं की गई।मूलतः गाजीपुर जिले के रहने वाले कुमार रवि ने बताया कि उसके परिवार में सिर्फ घर पर मां और 15 साल का एक छोटा भाई है।पत्नी की गर्भावस्था में स्थिति ठीक ना होने पर उसे तत्काल उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा की जरूरत थी जो कि समय से ना मिल पाने के कारण आज नवजात की मौत हो गई।

 मौजूदा वक्त में उनकी पत्नी बेहोशी की हालत में जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रही है। नवजात की मौत की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गीडा का दिल शायद पिघल गया और उन्होंने रवि कुमार को आनन-फानन में छुट्टी स्वीकृत कर दी लेकिन दिल में बच्चे की मौत का गम लिए हुए रवि कुमार ने अपनी गुहार जिले के पुलिस कप्तान विपिन टाडा के सामने भी लगाई। इस मामले में एसएसपी ने कुमार रवि को जांच का आश्वासन दिया।

बहरहाल कुमार रवि का कहना है कि 24 घंटे जनता की सेवा में तो उसने समय दे दिया लेकिन अपने पत्नी व परिवार के लिए समय ना निकाल सका जिसके कारण आज उसका बच्चा दुनिया में नहीं है।परिवार के लोग भी कुमार रवि पर खासा नाराज हैं और उसे घर आने के लिए मना कर रहे थे। कुमार रवि अब अपने घर के लिए रवाना हो चुके हैं फोन से हुई वार्ता में उन्होंने यह जानकारी दी।

Leave a Comment