मधुबेनियां संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त, बनवाने की मांग:https://youtu.be/wmM0A2tmNeA?feature=shared

*मधुबेनियां संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त, बनवाने की मांग*
सिद्धार्थनगर। उसका ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बरदहा के टोला मधुबेनिवा में जाने वाला संपर्क मार्ग इस समय काफी खराब हो गया है। इस मार्ग के इंटरलॉकिंग पर जलभराव हो गया है। और कीचड़ हो गया है। ग्रामवासी शैलेंद्र कुमार, मोनू , सोनू , मुकेश, पुजेस ने बताया कि कई दिनों से मधुबेनिया गांव में जाने वाला रास्ता क्षतिग्रस्त है। हल्की बरसात होने पर जल निकासी की कोई व्यवस्था नही है। ग्रामीण संभल कर न चले तो चोटिल भी हो सकते है । गांव में किसी का तबीयत खराब हो जाने पर एंबुलेंस नही जा पाती है। ग्रामीणों ने सड़क बनवाने की मांग किया है।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared