*जिलाधिकारी ने नगर खजुरिया व वीर सावरकर नगर का किया निरीक्षण*
सिद्धार्थनगर।
जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर ने नगर पालिका परिषद, सिद्धार्थनगर के वार्ड नं0-14 वीर सावरकर नगर तथा खजुरिया रोड निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वार्ड नं.-14 वीर सावरकर नगर तथा खजुरिया रोड में जल निकासी के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने खजुरिया रोड पर गड्ढों में ईट के टुकड़ों को डलवाने का निर्देश दिया जिससे जल निकासी हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया जिन वार्डो में जल भराव है वहां पर नालियों की सफाई कराना सुनिश्चित करे।
- मुस्लिम युवक बना जोगी:पंहुचा हिन्दू परिवार के घर,अपने को खोया हुआ सुभाष गौड़ बताया-धोखा देकर रह रहा था घर-जांच में खुला पोल
- नवागत पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर दिया औचक निरीक्षण
- पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु 31 दिसंबर को होगी जिला सैनिक बंधु की बैठक
- महराजगंज:मुड़ली ग्राम पंचायत प्रधान रामबेलास ने ठंडक शुरू होते ही गरीबों में वितरण किया कंबल:गांव के गरीब बुर्जुगों के खिले चेहर
- बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर विन्ध्याचल आदि उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।