बनरसिहा के टोला पिपरिया में लगी अचानक आग ; तीन भैस सहित एक महिला झूल्सी

 बनरसिहा के टोला पिपरिया में लगी अचानक आग ; तीन भैस सहित एक महिला झूल्सी

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब

अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज 

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनरसिंहा के टोला पिपरिया में बृहस्पतिवार को देर रात्रि में अचानक आग लग जाने से तीन भैस सहित एक महिला झुलस गई है ।जिसमे झुलसी भैस हालत गंभीर बताई जा रही है ।

क्षेत्र के गांव बनरसिहा के टोला पिपरिया निवासी श्यामलाल यादव का परिवार प्रत्येक दिन की तरह खाना खा पीकर व अपने भैस को बाध कर घर के अंदर बृहस्पतिवार को रात्रि में सोया था कि रात्रि में अचानक आग लग गई। जिसमें तीन भैस झुलस गई।बचाने गए एक महिला की भी जल गई ।जिसका इलाज चल रहा है ।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=FFPbSVBNFFg]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=MzaIeD0Vvac]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=DewiLxDEd_M]

Leave a Comment