Category: Uncategorized

*प्रथम ब्लॉक प्रमुख युसूफ मलिक का हुआ निधन*

कादिराबाद गांव के मूल निवासी हाजी युसुफ मलिक का रविवार को दिन में 11 बजे निधन हो गया। उन्होंने 105 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। पूर्व ब्लाक प्रमुख के निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय कमाल यूसुफ मलिक के पिता हाजी युसुफ डुमरियागंज ब्लॉक के प्रथम ब्लॉक प्रमुख रहे । वह आजादी के बाद 1962 से 1972 तक लगातार 10 साल डुमरियागंज के ब्लॉक प्रमुख रहे। ब्लॉक गठन के बाद से लगातार प्रमुख का कार्यकाल चलाने के बाद उनके बेटे मलिक कमाल यूसुफ ब्लॉक प्रमुख हुए थे। हाजी यूसुफ लंबे समय से बीमार चल रहे थे और 105 वर्ष की आयु में डुमरियागंज में उनका निधन हुआ। जिसकी सूचना मिलते ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जहां सभी ने गहरा दुख व्यक्त किया। उनके पोते इरफान मलिक ने बताया कि सोमवार को दोपहर बाद स्व. युसूफ हाजी को उनके पैत्रिक स्थान कादिराबाद में सुपुर्दे खाक किया जायेगा। वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख के निधन पर इटवा विधायक माता प्रसाद पांडेय, चिंकू यादव, विधायक सैययदा खातून, सच्चिदानंद पांडे, इकबाल युसूफ, खालिद मलिक, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अतिकुर रहमान, डुमरियागंज के ब्लॉक प्रमुख प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्रमणि त्रिपाठी, अजय यादव, ताकीब रिजवी, फजले रब, आफताब मलिक, अनवार मलिक, मुकतदा मलिक, रामदेव अग्रहरि, डॉ मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी, डॉक्टर फैजान अहमद, डॉक्टर मुस्तकीम अंसारी, डॉ नावेद ,नसीम अहमद, पप्पू मलिक, प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, अगया के पूर्व प्रधान दिने

परिवार नहीं हैं सजा से संतुष्ट:फांसी की गुहार लेकर जायेगा हाईकोर्ट,संतान की चाह में 7 साल की बच्ची को अगवाकर कर रेप के बाद कलेजा निकाल खाने वाले 4 वहशियों को मिली उम्रकैद-पीड़ित परिजन ने मांगी थी फांसी