यूपी के तीन शहर में लाइट मेट्रो का काम शुरू ;नए डीपीआर को केन्द्र सरकार के पास भेजने की तैयारी*

 

*यूपी के तीन शहर में लाइट मेट्रो का काम शुरू ;नए डीपीआर को केन्द्र सरकार के पास भेजने की तैयारी*

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
हिमांशु शुक्ला की रिर्पोट 
गोरखपुर प्रभारी 

राज्य सरकार ने प्रदेश के तीन शहरों गोरखपुर, प्रयागराज और मेरठ में लाइट मेट्रो चलाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इन शहरों के लिए नए सिरे से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाया जाएगा। आवास विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है। नए डीपीआर को कैबिनेट से मंजूरी के बाद केंद्र सरकार को इसे भेजा जाएगा।राज्य सरकार शहरों में बेहतर सिटी ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेट्रो रेल चलाना चाहती है। गोरखपुर और प्रयागराज शहर मानक के मुताबिक मेट्रो रेल परियोजना के लिए पात्र नहीं हैं। इसीलिए इन दोनों शहरों में लाइट मेट्रो चलाने की योजना पर काम शुरू किया गया है। प्रयागराज में लाइट मेट्रो चलाने के लिए संशोधित डीपीआर तैयार कराया जाएगा।मेरठ में मेट्रो रेल परियोजना के लिए डीपीआर तैयार किया गया था, लेकिन रेपिड रेल परियोजना शुरू होने से इसे रोक दिया गया। मेरठ शहर के अन्य हिस्से में अब लाइट मेट्रों के लिए नए सिरे से डीपीआर तैयार कराने पर मंथन चल रहा है। गोरखपुर के लिए लाइट मेट्रो का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। डीपीआर बनाने के बाद इसे कैबिनेट से मंजूर कराते हुए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद लाइट मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत की जाएगी। वाराणसी में चार मार्गों पर 10 किमी रोप-वे चलाने के लिए डीपीआर बनाने का काम अंतिम चरण में है। आवास विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि चार शहरों में इनके शुरू होने के बाद शहरी लोगों को सिटी ट्रांसपोर्ट के बेहतर सुविधा मिल जाएगी।

   पूर्वांचल बुलेटिन

    हिमांशु शुक्ला

       गोरखपुर

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared