राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के नामित प्रेक्षक/अपर मुख्य सचिव ने अवस्थान के दौरान किया वृक्षा रोपण*

 

*राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के नामित प्रेक्षक/अपर मुख्य सचिव ने अवस्थान के दौरान  किया वृक्षा रोपण* 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन यादव की रिर्पोट 
देवरिया 

’ *देवरिया(सू0वि0) 04 मई।’* राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए नामित प्रेक्षक/अपर मुख्य सचिव राजन शुक्ला डाक बंगले में अवस्थान के दौरान समय का सदुपयोग करते हुए डाक बंगले की साफ सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य स्वयं अपने निर्देशन में कराया। उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

   अपर मुख्य सचिव श्री शुक्ला ने कहा कि कोरोना काल में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन के कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसको नियमित रूप से किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर नियमित रूप से यह सुनिश्चित हो इस पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है। अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उसका संरक्षण भी किया जाए। गौरतलब है कि प्रेक्षक श्री शुक्ला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना कार्य को संपन्न कराए जाने के लिए जनपद में अवस्थान किए हुए हैं। वे सतत रूप से मतगणना कार्यों पर अपनी निगरानी भी रख रहे है, इस अवस्थान के दौरान उन्होंने समय का सदुपयोग करते हुए डाक बंगले में साफ सफाई कराया तथा वृक्षारोपण किया।

 ’

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared