*उपाध्यक्ष उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबंधन ने की आपदा प्रबंधन कार्याे की गहन समीक्षा

 

*उपाध्यक्ष उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबंधन ने की आपदा प्रबंधन कार्याे की गहन समीक्षा* 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अर्जुन यादव की रिपोर्ट 
देवरिया 

आपदा उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किए जाने हेतु अधिकारियों को जिलाधिकारी ने दिए निर्देश* 

 *देवरिया(सू0वि0) 19 अगस्त।* ले0 जनरल रविन्द्र प्रताप शाही उपाध्यक्ष उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग के धनवन्तरि सभागार में आपदा प्रबंधन कार्याे की गहन समीक्षा स्वास्थ्य, प्रशासनिक एवं अन्य जुडे विभागो के साथ किए। इस दौरान उन्होने सभी अधिकारियों को टीम भावना के साथ आपदा प्रबंधन के कार्याे को किए जाने एवं तैयारियों को पूर्ण रखे जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि आपदा प्रबंधन में जन जागरुकता भी आवश्यक है, इसके लिए जो भी एहतियाती उपायों, सजगता व तत्परता बरतें जाने हो, उसे लोगो तक पहुॅचाए और उन्हे जागरुक करें।

          उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन श्री शाही ने इसी क्रम में कहा कि लोगो/प्रभावितों तक अनुमन्य सुविधाओं को पहुॅचाने की कोशिश होनी चाहिए, इसके लिए सभी को संवेदनशील होकर कार्य करना चाहिए। अनुमन्य सुविधायें राहत सामाग्रियां जनता तक पहुॅचे यह सभी को सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होने नावो की क्षमता से कम ही व्यक्तियो ंको बैठाए जाने पर बल दिया। कहा कि इसका सही रुप से अनुश्रवण किया जाए। उन्होने समीक्षा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गयी प्रबंधन कार्याे पर सन्तोष जताते हुए कहा कि काफी अच्छी तैयारी की गयी है। उन्होने कोविड महामारी के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधन कार्यो के भी समीक्षा किए। उन्होने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवा की उपलब्धता, चिकित्सकों की तैनाती सभी आवश्यक प्रबंध प्रत्येक दशा में पूर्ण रखे जाने हेतु कर्मियो की ड्यूटी लगाए जाने को कहा। उन्होने कुर्ना नाले में शहर के जा रहे पानी के प्रदूषण मानक की भी जांच कराए जाने को कहा। उन्होने यह भी कहा कि छोटी छोटी बातों पर शुरुआती स्तर पर ही उसे नियंत्रित करने से प्रबंधन कार्य और बेहतर होता है, इसलिए इस पर विशेष रुप से ध्यान रखा जाए। उन्होने आपदा प्रबंधन के लिए तहसील एवं ब्लाक स्तर पर भी मॉकड्रिल कराए जाने को कहा। गोताखोरो का प्रशिक्षण एनडीआरएफ द्वारा कराए जाने को कहा।

     जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने  इस समीक्षा बैठक में कोविड-19 एवं वैक्सीनेशन कार्यो के प्रबंधन/प्रगति विवरण में बताया कि अब तक कुल 821259 लोगो का कोविड टेस्ट किया गया है, जिसमें 418422 एन्टिजेन, आरटीपीसीआर 395620, ट्रूनाट टेस्टिंग 7217 सम्मिलित हैं । आरटीपीसीरआर के बीएसएल-2 लैब स्थापित की गयी है, जिससे अब तक 16358 जांच किए जा चुके है। जनपद में कुल पाजिटिव 20212 मरीज रहे है, जिसके सापेक्ष 405230 लोगो की कान्टेक्ट ट्रेसिंग की जा चुकी है। जनपद में वर्तमान में पाजिटिव मरीज गत एक सप्ताह से शून्य है।

         कोविड वैक्सीनेशन के तहत 835681 लोगो को अब तक टीका लगाया जा चुका है, जिसमें प्रथम डोज 696819 व द्वितीय डोज के 138862 टीका लगाया जाना सम्मिलित है। मेगा कोविड वैक्सीनेशन के तहत 3 अगस्त को लक्ष्य से अधिक 50112 एवं 16 अगस्त को 46662 टीके लगाये गये जो लक्ष्य का क्रमशः 106 एवं 101 प्रतिशत पूर्ति रही है। पीकू व्यवस्था के तहत एमसीएच विंग, मेडिकल कालेज सहित 4 सीएचसी केन्द्रों पर बेड एवं चिकित्सकीय उपकरण का प्रंबंध किसी भी आकस्मिकता के लिए की गयी है। जनपद में 4 आक्सीजन प्लान्ट जिला चिकित्सालय एमसीएच विंग मेडिकल कालेज व पिपरा दौलाकदम में क्रियाशील है। 3 अन्य जगह पर आक्सीजन प्लान्ट पूर्णता की स्थिति में है।  

        बाढ आपदा प्रबंधन के तैयारियों की समीक्षा में जनपद के 5 तहसील क्षेत्रान्तर्गत कुल 68 बाढ प्रभावित संभावित गांव चिन्हित हैं। 84 राहत शिविर एवं 59 बाढ चौकी स्थापित की गयी है। 51 बडी नाव, 113 मझौली नाव, 134 छोटी नाव सहित 601 नाविकों को चिन्हित एवं उपलब्धता की गयी है। खाद्यान्न राहत सामग्री, पशु चारा चिकित्सकीय व्यवस्था आदि भी सुनिश्चित की गयी है। जनपद में 100 आपदा मित्रो को प्रशिक्षित किया जा चुका है। जनपद में 10 कटाव निरोधात्मक परियोजनाए प्रस्तावित है, जिसमें से 3 परियोजनाए पूर्ण हो चुकी है। शेष पर कार्य चल रहा है।

        अन्त में जिलाधिकारी ने उपाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए दिए गए निर्देशों/सुझावों का पालन कराए जाने हेतु उन्हे आश्वस्त किया तथा सभी अधिकारियों को तदअनुरुप कार्य किए जाने का निर्देश भी दिया।

        बैठक में एडीएम प्रशासन कुवर पंकज, सीआरओ अमृत लाल बिन्द, प्राचार्य मेडिकल कालेज, एएम वर्मा, सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, रुद्रपुर संजीव उपाध्याय, बरहज संजीव यादव, डा संजय चन्द्र, डा एस के चौधरी, डा बीपी सिंह, डा राजेन्द्र प्रसाद, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी कमल किशोर, अधिशासी अभियंता बाढ एन के जाडिया सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared