स्वर्गीय जोखू मणि त्रिपाठी के स्मृति में बना आरसीसी रोड के मानक का खुला तीन ही महीने में पोल – जिम्मेदार जेई से लेकर कार्यदाई संस्था मौन – देखें मानक का हाल

 स्वर्गीय जोखू मणि त्रिपाठी के स्मृति में बना आरसीसी रोड के मानक का खुला तीन ही महीने में पोल – जिम्मेदार जेई से लेकर कार्यदाई संस्था मौन – देखें मानक का हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
विवेक मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट 
रामपुर कारखाना 

प्रदेश सरकार का फरमान गुणवत्ता को लेकर देवरिया जनपद में बेअसर ही दिखाई दे रहा है ।जब की जनपद में विधायक से लेकर मंत्री भी हैं । लेकिन जिम्मेदार अधिकारी  पर गुणवत्तापूर्ण कार्य को लेकर कोई असर न होना बहुत ही बड़ा मायने रखता है ।जिसका नजारा देवरिया खास देवपुर रजला में स्वर्गीय जोखू मणि त्रिपाठी के नाम से बना आरसीसी रोड के गुणवत्ता से देखने को मिल रहा है।

 ब्लॉक के बजट से बनाई गई देवरिया खास देवपुर रजला में स्वर्गीय जोखू मणि त्रिपाठी के  नाम से लगभग 250  मीटर की आरसीसी रोड 3 महीना हो रहा है निर्माण हुए । लेकिन 3 मांह ही पुरा होते ही रोड निर्माण के गुणवत्ता का पोल खुल गया ।रोड जगह जगह धस कर गड्ढे में तब्दील हो गया है । जिससे स्थानीय लोगों के लिए राह चलना भी मुसीबत हो गया है ।जब की रोड निर्माण के समय विभागीय जेई मटेरियल समेत गुणवत्ता का भी जांच किया होगा । जेई व विभागीय अधिकारी सड़क निर्माण में मलाई काटने के चक्कर में मानक को तांख पर रख सरकार के योजना का रूपए बंदरबाट कर दिया । जब की शासन का फरमान है रोड निर्माण के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है इतना साल बाद ही सड़क का निर्माण होगा।

  

 आखिर इस सड़क निर्माण के गुणवत्ता का जिम्मेदार अधिकारी कौन है ।क्या गड्ढे सड़क तब्दील तीन महीने में हो गई तो स्थानीय लोगों को चलने के लिए सड़क का निर्माण तत्काल जेई कराएंगे ।कहा से आएगा बजट सड़क निर्माण व मरम्मत के लिए । जो सवालों के घेरे में है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared