बुखार की ओपीडी सुबह 8 से रात 8 तक चलेगी: पैथोलॉजी लैब रजिस्ट्रेशन और जांच का समय भी बढ़ा -इमरजेंसी के लिए 20 अतिरिक्त बिस्तर की व्यवस्था – नौनिहालों पर विशेष ध्यान – डीएम

 

बुखार की ओपीडी सुबह 8 से रात 8 तक चलेगी: पैथोलॉजी लैब रजिस्ट्रेशन और जांच का समय भी बढ़ा -इमरजेंसी के लिए 20 अतिरिक्त बिस्तर की व्यवस्था – नौनिहालों पर विशेष ध्यान – डीएम

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अर्जुन यादव की रिपोर्ट 

देवरिया 

*देवरिया (सू0वि0) 10 सितम्बर।* जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज एवं उसके नियंत्रणाधीन जिला महिला अस्पताल एवं जिला पुरुष अस्पताल का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

        जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय मौसमी बुखार की वजह से लोग अस्पताल आ रहे हैं जिसकी वजह से बुखार की ओपीडी में अधिक संख्या में लोग देखने को मिल रहे है। इसको देखते हुए बुखार की ओपीडी का समय सुबह 8 से रात 8 बजे तक कर दिया गया है। डेंगू, चिकनगुनिया एवं अन्य संचारी रोगों के संदिग्ध रोगियों की जांच के लिए पैथोलॉजी/लैब में रजिस्ट्रेशन और जांच के समय को भी बढ़ा दिया गया है। 20 अतिरिक्त इमरजेंसी बेड की व्यवस्था भी की गई है। नौनिहालों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला अस्पताल में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाई एवं टेस्टिंग किट सहित अन्य आवश्यक वस्तु पर्याप्त मात्रा में मौजूद है, जो नागरिकों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को चौकन्ना रहने की सलाह दी। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आनंद मोहन वर्मा को आश्वस्त किया कि जिला अस्पताल को हर संभव सहायता दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक पांडेय, एसीएमओ डॉक्टर सुरेंद्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared