चौरी चौरा शहीद स्थल पर आयोजित होगा मुशायरा एवं कवि सम्मेलन 16 अक्टूबर को

 

चौरी चौरा शहीद स्थल पर आयोजित होगा मुशायरा एवं कवि सम्मेलन 16 अक्टूबर को 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
गजेंद्र नाथ पांडेय 
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब हेड उत्तर प्रदेश

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर एवं चौरी चोरा शताब्दी वर्ष के अंतर्गत चौरी चौरा शहीद स्थल सभागार में उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी एवं साहिल एजुकेशनल सोसायटी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन 16 अक्टूबर 2021 को शाम 4:30 बजे किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी के सदस्य राकेश श्रीवास्तव जी करेंगे।

अति विशिष्ट अतिथि के रूप में ईश्वर चन्द्र जायसवाल पूर्व जिला प्रमुख संघ गोरखपुर एवं मुख्य अतिथि के रूप में सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सत्या पांडेय पूर्व मेयर गोरखपुर मौजूद रहेंगी।

कार्यक्रम के कन्वीनर प्रकाश नूरा ने बताया कि देश के जाने-माने कवियों में नासिर फराज उड़ीसा, राशिद हामिदी दिल्ली, पंडित भूषण त्यागी बनारस, शाइस्ता सना, विभा शुक्ला बनारस, डॉ मनोज कुमार गौतम “मनु”, भावना द्विवेदी कुशीनगर, दीदार बस्तवी बस्ती, अख्तर आजमी दिल्ली, वसीम रामपुरी, तनवीर जलालपुरी अंबेडकरनगर, मैकस आज़मी, रिलैक्सी राय नोएडा, मिन्नत गोरखपुरी, अभी अपनी प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम का संचालन रेहान जिगर अलीगढ़ करेंगे।कार्यक्रम के सह कन्वीनर मिन्नत गोरखपुरी ने बताया कि इस अवसर पर समाज में सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाजसेवी को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared