विधि विधान से की गई गोवर्धन पूजा ; मनाया गया भाईदूज का त्योहार

 

विधि विधान से की गई गोवर्धन पूजा ; मनाया गया भाईदूज का त्योहार

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अंजलि शुक्ला की रिपोर्ट 

उरुवा ब्लाक 

शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ विधि-विधान पूर्वक गोवर्धन पूजा की गई इस अवसर पर अन्नकूट की प्राचीन परंपरा को निभाते हुए विभिन्न गांव में बहने सार्वजनिक स्थान पर गोबर का गोवर्धन पर्वत बनाकर नए परिधानों में सज धज कर 56 प्रकार के मिष्ठान वगैरह पूजन सामग्री लेकर पहुंची और विधि विधान से गोवर्धन भगवान का पूजा अर्चना की। प्राचीन परंपरा के अनुसार यह भी माना जाता है कि आज के ही दिन बहनें ईंट रखकर उसे मुसल से तोड़ती हैं और गोवर्धन  की परिक्रमा करती है। विद्वानों का यह मत है कि आज के बाद से सभी प्रकार के शुभ मुहूर्त के कार्यक्रम प्रारंभ हो जाते हैं । शादी विवाह द्विरागमन जैसे कार्यक्रम अब शुरु हो सकते है। साथ ही इस पूजा के अंत में बहने 56 प्रकार के प्रसाद बांटती हैं और भाई दूज को मनाते हुए अपने भाई को तिलक लगाकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। यह कार्यक्रम बरीवन्दुआरी, बसडीला केटली रामपुर पांडे, झुड़िया गहनान, भरोहिया, रुद्रपुर बांग्ला पांडे ,कोठा भरवलिया सतुआभार , छताई इंद्रापार खुर्द (शुक्लपुरा) ,महुई , पिपरा , उसरी, आदि  गांव में मनाया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared