गुरू जी खा रहे बच्चों का रोटी दाल फल व दूध ; पाल्यो को खिला रहे चावल शब्जी – बोले रसोईया को चोट लगने से तैयार नहीं था आटा -फरेदा ब्लाक के गांव पिपरा विश्वंभरपुर स्कूल का हाल

  गुरू जी खा रहे बच्चों का रोटी दाल फल व दूध ; पाल्यो को खिला रहे चावल शब्जी – बोले रसोईया को चोट लगने से तैयार नहीं था आटा -फरेदा ब्लाक के गांव पिपरा विश्वंभरपुर स्कूल का हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट 

पुरंदरपुर महाराजगंज 

फरेंदा विकास खंड के ग्राम सभा पिपरा विश्वम्मरपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में मानक को दर किनार कर बच्चों को गुणवत्ता विहीन व मीनू के विपरीत मध्यान्ह भोजन परोसा जा रहा है।एक तरफ सरकार शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को निःशुल्क व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं फरेंदा विकास खंड के ग्राम सभा पिपरा विश्वम्मरपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मीनू के हिसाब से न तो भोजन मिल रहा है और न तो परिसर में साफ सफाई ही है। वहीं बच्चे जमीन पर बैठने को मजबूर हैं। बच्चों ने बताया कि अक्सर प्रधानाध्यापक द्वारा चावल व सब्जी ही बनवाया जाता है। जबकि शासन ने अलग अलग दिन के लिए मीनू निर्धारित किया है। गुरुवार को मीनू के अनुसार रोटी दाल देने का प्रावधान है। वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर गुरुवार को जब लगभग बारह बजे मीडिया कर्मियों ने विद्यालय में बन रहे भोजन व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो प्रधानाध्यापक रामनरेश पासवान आपा खो बैठे। उन्होंने धमकी देते हुए अथारिटी लेटर मांगा।जब मीडिया टीम ने मामले के बावत खंड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जरिए दूरभाष मामले के बावत उनका पक्ष जानने के लिए बात की गई तो उन्होंने मामले का जांच कराने की बात कही। 

प्रधानाध्यापक रामनरेश पासवान ने कहा कि रसोइया को चोट लग लगी थी। इसलिए गेहूं नही धो पाया गया। और इसलिए रोटी नही बन पाई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared