बाइक चालक व साइकिल चालक में टक्कर ; सायकिल सवार की मौत – जाने हाल

 बाइक चालक व साइकिल चालक में टक्कर ; सायकिल सवार की मौत – जाने हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अंजलि शुक्ला की रिपोर्ट 

उरुवा ब्लाक 

 गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के हरदत्तपुर में सड़क पर जा रहे साईकल सवार को बाइक सवार ने मारी टक्कर । बाइक सवार राम कुमार यादव पुत्र छोटू यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मलाव थाना सिकरीगंज बाइक up 53 BC 9911 से सिकरीगंज जा रहे थे। वही साईकिल सवार रुआब अली पुत्र महबूब अली उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम हरदत्तपुर अपने घर जा रहे थे जैसे ही वो मलाव पहुचें, तो मलाव गाँव से तेज़ गति से आ रही बाइक ने साईकल सवार रुआब अली को टक्कर मार दी। एस ओ राजेंद्र मिश्रा ने घायल की हालत को देख कर उरुवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया जहाँ हालात को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मगर रास्ते में ही रुआब अली की मौत हो गई। सिकरीगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राम कुमार यादव बाईक सवार को भी थोड़ी बहुत चोट लगी है उसका भी प्राथमिक उपचार करा कर बाइक को अपने कब्ज़े में ले लिया गया है।मृतक रुआब अली की लड़की ने एस ओ राजेन्द्र मिश्रा को लिखित प्रार्थना पत्र दे कर कार्यवाही की माँग की है। 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared