थाना समाधान दिवस पर नदारद रहे राजस्व कर्मी : पुलिस प्रभारी ने सुना फरियाद – समाधान दिवस सिकरीगंज थाना का हाल

 थाना समाधान दिवस पर नदारद रहे राजस्व कर्मी : पुलिस प्रभारी ने सुना फरियाद – समाधान दिवस सिकरीगंज थाना का हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अंजलि शुक्ला की रिपोर्ट

 उरूवा ब्लाक 

 सिकरीगंज थाना पर आज दिनांक 25/12/2021को आयोजित समाधान दिवस पर पुलिस प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारीयों को बखूबी निभाते हुए फरियादियों की समस्या को सुना साथ ही उसके समाधान हेतु मौके पर जाँच करते हुए समाधान का आश्वासन दिया।आज जहां सभी विभाग के अधिकारी क्रिसमस की छुट्टी मना रहे हैं वही हमारी पुलिस प्रशासन अपने जिम्मेदारियों को बखुबी बिना किसी अवकाश के जनता की सेवा में लगी हुई है। समाधान दिवस में जहां आस पास के क्षेत्र से छोटी- छोटी समस्याओं का आना लगा रहा वहीं पर राजस्व से जुड़े मामले भी आए लेकिन मौके पर राजस्व विभाग के किसी अधिकारी की उपस्थिति ना होने के कारण उन्हें निराशा ही हाथ लगी लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनकी समस्या को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। इस समाधान दिवस पर सिकरीगंज थानाध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, विभा शुक्ला ,रूबी सिंह व वहां के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared