ग्राम पंचायत इंद्रापार खुर्द के ग्रामीणों ने पोखरा को सफ़ाई कराने की किया मांग – अंजलि शुक्ला की रिपोर्ट

 ग्राम पंचायत इंद्रापार खुर्द के ग्रामीणों ने पोखरा को सफ़ाई कराने की किया मांग – अंजलि शुक्ला की रिपोर्ट

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अंजलि शुक्ला की रिपोर्ट 

उरूवा ब्लाक 

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले इंद्रापार खुर्द के शुक्लपुरा गाँव का पोखरा इन दिनों गन्दा पानी का अड्डा बन कर रह गया है।पोखरे में गाँव के लोगों द्वारा घर का गंदा पानी डालने का एक अच्छा साधन हो गया है। हर तरफ केवल गन्दगी ही नज़र आती है, साफ सफाई तो कोसो दूर है। जहाँ एक तरफ ओमिक्रोन का खतरा सर पर मंडरा रहा है वही इसके जिम्मेदार मौन साधे हुए है। यहाँ इस पोखरे के आसपास रहने वालो का कहना है की हमे इस गंदे पानी से उठने वाली दुर्गन्ध से हमेशा परेशान होना पढ़ता है। जब बारिश का मौसम आता है तो पोखरा पुरा भर जाता है, सारी गन्दगी सड़क पर ऊपर आ जाती है। यह पोखरा गाँव के मुख्य मार्ग के बगल में होने के नाते गाँव के सभी लोगो को इस परेशानी से रुबरु होना पढ़ता है। जब हम लोगो ने एडीओ पंचायत उरुवा बाजार रमेश सिंह से बात की तो उनका कहना था की पोखरे की साफ सफाई का काम ग्राम प्रधान और सचिव के द्वारा कराया जाता है। वो लोग नरेगा के तहत इस कार्य को करवा सकते है, बाकी जो भी सहयोग होगा वो किया जाएगा। इंद्रापार खुर्द के प्रधान रामा यादव ने कहा है की बहुत जल्द इस पोखरे को साफ करवा कर इस के सुन्दरीकरण का कार्य करवाया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared