मुस्लिम समाज के लोगों की हो रही अनदेखी-मिन्नतुल्लाह*

 

*मुस्लिम समाज के लोगों की हो रही अनदेखी-मिन्नतुल्लाह*

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

गोरखपुर के समाजसेवी, शायर साहित्यकार,लेखक राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत ई.मो.मिन्नतुल्लाह”मिन्नत गोरखपुरी” ने कहा कि चुनाव सर पर है अब नामांकन भी शुरू होने वाला है उसके बावजूद भी गोरखपुर जिले की 9 विधानसभा सीटों में एक भी सीट से किसी भी पार्टी ने किसी मुसलमान को अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। मुसलमानों के साथ यह सौतेला व्यवहार नहीं तो और क्या है। जबकि गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में लगभग 120000 के आसपास मुस्लिम वोटर हैं वही गोरखपुर शहर में लगभग 50000 मुस्लिम वोटरों की संख्या है। इसके बावजूद भी किसी भी राजनीतिक पार्टी ने चाहे वह सपा हो या बसपा या फिर कॉन्ग्रेस यहां तक कि पीस पार्टी ने भी किसी मुसलमान को मैदान में नहीं उतारा है। सभी राजनीतिक पार्टियों को सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए वह उनको टिकट नहीं देना चाहते। साथ ही साथ मिन्नत गोरखपुरी ने बताया कि उनकी एक टीम ने गोरखपुर जिले के लगभग हर विधानसभा क्षेत्र में सर्वे किया है जिसमें आम जनता विशेष रुप से मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में टिकट ना मिलने की वजह से हर एक राजनीतिक पार्टियों से नाराज हैं और वह कोई विकल्प चाहते हैं वही मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह स्वयं गोरखपुर 323 ग्रामीण विधानसभा से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। जिसमें मुसलमानों के साथ साथ हर उस वर्ग की आवाज बनेगी जिनका शोषण हो रहा है और जिनके हक को दबाया जा रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared