सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर गोरखपुर पुलिस सख्त हुआ एक्शन – केस दर्ज

 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर गोरखपुर पुलिस सख्त हुआ एक्शन – केस दर्ज 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

गोरखपुर सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए। कुछ अज्ञात लोगों द्वारा दिया जा रहा हैं। जिसको गोरखपुर पुलिस ने संज्ञान में लिया। इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर, प्रभारी निरीक्षक गोला के नेतृत्व में 02 पुलिस टीम बनाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared