प्रदेश में बिना अनुमति के शोभायात्रा व धार्मिक जुलूस पर रोक ; बिना अनुबंध पत्र के नहीं मिलेगा प्रमीशन – अशांति पैदा होने अनुबंध देने वाले पर होगी कार्रवाई
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक यूपी
प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बिना अनुमति के प्रदेश में शोभायात्रा व धार्मिक जुलूस पर रोक लगा दिया है ।अगर किसी भी समुदाय के द्वारा बिना अनुमति के निकाला जाए तो उस पर सख्त कार्रवाई के लिए फरमान जारी किया है । प्रदेश सरकार ने प्रदेश में शांति ब्यवस्था बनाए रखने हेतु आदेश जारी किया है ।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को देर रात्रि में फरमान जारी किया है प्रदेश में किसी भी समुदाय के द्वारा बिना अनुमति के शोभायात्रा व धार्मिक जुलूस न निकाला जाए । शोभायात्रा व धार्मिक जुलूस निकालने के लिए प्रमीशन लेना आवश्यक है ।प्रमीशन के लिए शोभायात्रा व धार्मिक जुलूस के अगुआ के द्वारा शांति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुबंध पत्र दाखिल करना हो । जिससे शांति ब्यवस्था काएम रहे।अगर अनुबंध देने के बाद शोभायात्रा व धार्मिक जुलूस में अगर अशांति पैदा होता है तो अनुबंध देने वाले पर होगी कार्रवाई । चूंकि एक ही दिन अक्षयतृतीया समेत एक दूसरे समुदाय का पर्व पड़ रहा है ।इस लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेश शांति ब्यवस्था बनाने के लिए कड़ा रूख अख्तियार किया है।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=7fh9rOVIIpk]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=A05tjo5pKEo]