ग्राम पंचायत बोकवा पार्किंग में नौतनवा विधायक ने किया पौधरोपण- हाई मास्क लाइट का उद्घाटन

गजेंद्र नाथ पांडे पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्षखबर अब तक

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत में विधायक नौतनवा ने पार्किंग में पौधारोपण व हाई मास्क लाइट उद्घाटन किया।इस अवसर पर विधायक ने कहा विधानसभा में विकास का गति तेजी से चल रहा है । विधानसभा के सभी ग्राम पंचायतों में सरकार योजना पंहुच रहा है ।जिसका लाभ सभी को मिल रहा है।

नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी रविवार को दिन में ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली में विधायक निधि के बजट से लगा हाई मास्क लाइट का उद्घाटन किया। गांव ग्रामीणों की मांग पर किसानों फसलों के सिंचाई विधायक ने नलकूप लगवाने का आश्वासन दिया है । जिससे गांव के गरीब किसान व ग्रामीणों के चेहरे खुशी की लहर दौड़ गई। चूंकि फसलों के सिंचाई को लेकर गांव के लोग काफी मशक्कत उठा रहे हैं।

ग्राम पंचायत बोकवा में ग्राम प्रधान रामनाथ बर्मा के द्वारा पार्किंग का निर्माण कार्य कराया था। विधायक नौतनवा ने गांव में निर्मित पार्क पर पंहुच कर पौधारोपण भी किया। जिससे पार्किंग की सुंदरता और अधिक दिखाई दे।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश मिश्र, प्रधान रामनाथ बर्मा,जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल, महेंद्र कुमार,शशि कपूर जायसवाल, राकेश पाण्डेय,अरूण कुमार उपाध्याय, प्रधान आशुतोष शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]