जोगिया में तैनात सफाई कर्मी कुंवर  सिंह की मृत्यु

*जोगिया में तैनात सफाई कर्मी कुंवर  सिंह की मृत्यु* जोगिया-विकासखंड जोगिया में कार्यरत सफाई कर्मी कुंवर सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र   दूर विजय नाथ निवासी परसा भदवारिया की मृत्यु हो गई ।पिछले दो-तीन दिनों से इनका इलाज चल रहा था बृहस्पतिवार को शाम 4:00 बजे इनका निधन हो गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई तथा परिवार के  लोगों का रो रो के बड़ा बुरा हाल है। अपने पीछे पत्नी, पुत्री 16 वर्ष तथा एक लड़का 14 वर्ष का है। स्वभाव से काफी मिलनसार व्यक्ति थे। ग्रामीणों ने बताया कि इन्हें कुछ किडनी की समस्या थी जिसका इलाज चल रहा था ।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared