हरियाणा मे तीसरी बार मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपाईयों ने मनाया जश्न

*हरियाणा मे तीसरी बार मिली ऐतिहासिक जीत पर भाजपाईयों ने मनाया जश्न*

सिद्धार्थ नगर।पीएम
मोदी  के नेतृत्व में हरियाणा में लगातार तीसरी बार मिली ऐतिहासिक विजय ने यह साबित कर दिया कि देश की जनता राहुल गांधी और भारत को कमजोर करने वाली ताकतो की साज़िशो का शिकार नहीं होगी।


यह बाते भाजपा के इटवा कार्यालय  पर हरियाणा में भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्तोओं को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए पूर्व मंत्री डा.सतीश द्विवेदी ने कहा कि हरियाणा की जनता ने पिछले 10 वर्षों में मोदी की सरकार से प्रभावित होकर जाति पाति से ऊपर उठकर लगातार तीसरी बार भाजपा पर विश्वास जताया है।इसके लिए हरियाणा की जनता को दिल से आभार ।


इस अवसर पर  नगर पंचायत अध्यक्ष इटवा विकास जायसवाल,ज़िला मंत्री कृष्णा मिश्रा , मण्डल अध्यक्ष दीप नारायन तिवारी , युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष गौरव मिश्रा , ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी आशीष त्रिपाठी , वरिष्ट भाजपा नेता अमित दुवे , मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा सदानन्द शुक्ला , सभासद प्रमोद कन्नौजिया , सुनील जयसवाल , अजय पाण्डेय , पप्पू , विकास चतुर्वेदी, कार्यालय प्रभारी सुरेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।



जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared