जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सीएचओ प्रथम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सीएचओ प्रथम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक*

सिद्धार्थनगर।सीएचओ प्रथम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक  जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में लोहिया कलाभवन में सम्पन्न हुआ।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी  ने उपस्थित समस्त सीएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि प्रथम त्रैमास में गर्भवती महिलाओ का पंजीकरण कराये तथा उनका विवरण, मोबाइल नम्बर, पता आदि रजिस्टर में दर्ज करे। टीकाकरण की फीडिंग तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। दस्तक संचारी, चिकुनगुनिया, टी.बी. मुक्त ग्राम, परिवार नियोजन, एचबीएनसी और एचबीवाईसी, एनक्यूएएस./कायाकल्प आदि की समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने समस्त सीएचओ को निर्देश दिया कि आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर समस्त व्यवस्थायें सुव्यवस्थित ढंग से होना चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि माह में 01 दिन क्षेत्र में भ्रमण भी करे।

उपकेन्द्र पर समस्त गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराने एवं एचआरपी महिलाओं का पंजीकरण एवं संस्थागत प्रसव कराने हेतु लोगो को जागरूक करे तथा प्रसव अस्पताल में कराये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रजत कुमार चौरसिया, समस्त सीएचओ. व अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared