एनसीसी कैडेट अर्चना यादव को सीनियर अंडर अफसर पद पर प्रमोट किया गया

*एनसीसी कैडेट अर्चना यादव को सीनियर अंडर अफसर पद पर प्रमोट किया गया*
        सिद्धार्थनगर।नगर में स्थित नव ज्योति सिद्धार्थ इंटर कॉलेज  में कैडेट्स अर्चना यादव ने कमांड एंड कंट्रोल और प्रशिक्षण में आले दर्जे का कमांड और कंट्रोल दिखाया अर्चना के इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश यादव द्वारा सूबेदार राम निशानी यादव विद्यालय के सी टी ओ पंकज कुमार भारती के उपस्थिति में कैडेट अर्चना यादव को सीनियर अंडर अफसर पद पर प्रमोट किया गया।अर्चना यादव के प्रमोशन से उपस्थित सभी कैडेट  के अंदर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।


इस अवसर पर प्रधानाचार्य ओम प्रकाश यादव ने कहा कि मेहनत का फल कभी जाया नही जाती है आप जिस भी क्षेत्र में हो अच्छे तरीके से ईमानदारी पूर्वक अच्छे कर्म करिए सफलता आप के कदम चूमेगी।आप लोग शिक्षा ले रहे है खूब मेहनत से पढ़ाई करे खेल कूद में हिस्सा ले आप जिस भी तरफ पूरे मन से लग जायेंगे आप को सफल होने से कोई रोक नहीं पाएगा अच्छे कर्म करने पर रिजल्ट भी अच्छा ही आता है।

अर्चना यादव ने मेहनत करके ही इस मुकाम पर पहुंची है आप लोग भी पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद व अन्य गतिविधियों में भाग ले।विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश यादव ने अर्चना यादव को बधाई देते हुए उपस्थित सभी बच्चो को खूब मेहनत से पढ़ाई के साथ खेल कूद ब अन्य गतिविधियों में भाग लेने की सलाह देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी जरूरी है।इस अवसर पर राममिलन,रौनक श्रीवास्तव,अभिनव,जयराम रोहित सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared