खोजबीन के बाद लापता युवक का शव बरामद -breaking news

खोजबीन के बाद लापता युवक का शव बरामद
  बांसी । रविवार को बूधा नदी में नहाते समय पुल से कूदकर लापता हुए युवक के शव को खेसरहा पुलिस ने पुल के सामने से ही सोमवार सुबह लगभग 11:00 बजे बरामद कर लिया। लापता युवक की तलाश के लिए प्रशासन द्वारा पीएसी की बीस बटालियन की बाढ राहत कंपनी के गोताखोर की टीम को सोमवार सुबह  घटना स्थल पर भेजा गया था।


         खेसरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूपतिजोत- बेलौहा मार्ग पर बौडिहार जंगल के पास रविवार को दोस्तों के साथ बूधा नदी में नहाने गया फरीदाबाद गांव निवासी जीशान पुत्र हबीबुल्लाह नदी में छलांग लगाने के बाद से ही लापता हो गया था। सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन कराने का प्रयास किया गया था परन्तु नदी में पानी अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिली थी। हालांकि लोग घटना के बाद से ही युवक के डूबने की आशंका जता रहे थे। सोमवार सुबह से ही लापता युवक की तलाश में पुल के सामने फर्राटा भरते मोटरबोट से गोताखोरों की खोजी टीम युवक की तलाश में लगी रही । 11 बजे के करीब खोजी टीम ने युवक के मृत शरीर को खोज निकाला‌। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा क्षेत्र के महिलाओं व पुरुषों की मौके पर भारी भीड़ रही। युवक के शव को देखते ही मौके पर मौजूद मृतक जीशान के वालिद हबीबुल्लाह की मानो जान ही निकल गई।

वह सर थाम कर जमीन पर बैठ गए। जीशान के बड़े भाई का रो- रोकर हाल बेहाल था। लोग उस घड़ी को कोस रहे थे जब रविवार को वह कुछ अन्य लडकों के साथ नहाने चला आया‌। लोगों के अनुसार वह इसके पहले कभी वहां नहाने नहीं आया था‌। लगभग 18 वर्षीय जीशान खेसरहा स्थित धूपा देवी इंटर कालेज में दसवीं का छात्र है। बताया गया कि चार भाइयों में वह सबसे छोटा और लाडला था। घटना की सूचना मिलते ही जीशान के तीनों बडे भाई मुंबई से घर पहुँच गए । जीशान की मां सहित बहनों का भी रो- रोकर हाल बेहाल था। मौके पर नायब तहसीलदार बांसी के अलावा खेसरहा प्रधान संघ अध्यक्ष शिवेन्द्र द्विवेदी,  एसआई राकेश कुमार, एसआई रामा यादव के अलावा अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे‌। थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्यवाई के उपरांत  शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared