*सभी एएनएम गम्भीरता से निभायें अपनी जिम्मेदारी*
सिद्धार्थनगर।सभी एएनएम गम्भीरता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।नियमित टीकारण का लक्ष्य समय से पूर्ण करना अनिवार्य है। इसके साथ ही यू विन,ई कवच , आरसीएच तथा अनमोल पोर्टल पर शत प्रतिशत फीडिंग करते रहें।
उक्त जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुनियांव के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पीएन यादव ने अस्पताल सभागार में आयोजित एएनएम की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिया है। उन्होंने बताया कि नियमित टीकारण का लक्ष्य पूरा करना अनिवार्य है।
यू विन ,ई कवच, आरसीएच तथा अनमोल पोर्टल पर समय से फीडिंग करते रहें। बीएल एस एन डी का लक्ष्य समय से पूर्ण होना चाहिए। तीस वर्ष के ऊपर के लोगों का बीपी तथा सुगर की स्क्रीनिंग करें।प्रतिरक्षण कार्य मे शिथिलता बरतने पर संबंधित का वेतन बाधित कर दिया जाएगा। उच्चीकृत केंद्रों पर प्रसव कराने के लिए आशा बहुओं को जागरूक करें। आयुष्मान भारत योजना के तहत छूटे हुए लाभार्थियों का शीघ्र आयुष्मान कार्ड बनवाएं। सभी कर्मचारी अवकाश के लिए मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन जरूर करें। लक्ष्य के सापेक्ष कम उपलब्धि वाले उपकेंद्रों के एएनएम को कड़ी चेतावनी देते हुए शत प्रतिशत उपलब्धि का निर्देश दिया गया है। नसबंदी कैम्प के लिए सभी को दो दो केस लाने के लिए कहा गया है। इस बैठक में बीपीएम,बीसीपीएम के अलावा सुमन, सीमा,संजना,निशा,वंदना,कंचन,सुशीला, अर्चना, गीता, रेनू, चन्दररेखा , जया , गीतांजलि,सूर्य कुमारी सहित तमाम एएनएम मौजूद रहीं।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।