*नदी में नहाने गया 17 वर्षीय किशोर लापता*
खेसरहा:- खेसरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूपतिजोत- बेलौहा मार्ग पर बौडिहार जंगल के पास रविवार को दोस्तों के साथ बूधा नदी में नहाने गया किशोर लापता बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन करने का प्रयास किया, परन्तु नदी में पानी का स्तर अधिक होने के कारण समाचार भेजे जाने तक फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली थी। लोगों द्वारा युवक के डूबने की आशंका जताई जा रही है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक खेसरहा थाना क्षेत्र के फरीदाबाद गाँव निवासी लगभग 17-18 वर्षीय जीशान पुत्र हबीबुल्लाह गाँव से हमउम्र कुछ अन्य लडकों के साथ रविवार अपरान्ह 03:30 बजे के करीब बूधा नदी में नहाने गया था। बताया जाता है कि पुल से पानी में कूदकर नहाने के दौरान जीशान अचानक से लापता हो गया। घटना की सूचना पर देखने फरीदाबाद गाँव वालों सहित अन्य राहगीरों की भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों ने भी अपने- अपने स्तर से तलाशने का काफी प्रयास किया, परन्तु जलस्तर अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिली। इस संबंध में थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने कहा कि उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है गोताखोरों को भी बुलाया गया है। सूचना मिली है कि घटना स्थल पर एसडीएम व क्षेत्राधिकारी भी आने वाले वाले हैं।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।