शांति कुटिया सेवा आश्रम भटौली द्वारा पलटा देवी मंदिर पर हुआ भव्य भंडारा

*शांति कुटिया सेवा आश्रम भटौली द्वारा पलटा देवी मंदिर पर हुआ भव्य भंडारा*
सिद्धार्थनगर। नौ दिनों से चल रहे श्रीमद्भागवत कथा एवं नाम संकीर्तन के पूर्णाहुति के अवसर पर रविवार मां जगत जननी पल्टा देवी मंदिर स्थल चिल्हिया पर हवन एवं भंडारा का आयोजन शांति कुटिया सेवा आश्रम भटौली द्वारा किया गया है।
देवरहवा बाबा के परम शिष्य मौनी बाबा द्वारा स्थापित शांति कुटिया सेवा आश्रम द्वारा पलटा देवी मंदिर में प्रतिवर्ष श्रीमद्भागवत कथा एवं नाम संकीर्तन का आयोजन किया जाता है।  इस क्रम में आयोजित इस कार्यक्रम की पूर्णाहुति पर आश्रम के संत एवं आश्रम से जुड़े भक्तों द्वारा भव्य हवन एवं भंडारा का आयोजन हुआ। भारी संख्या में भक्त एवं श्रद्धालु पहुंचकर माता पलटा देवी का दर्शन, मौनी बाबा का सानिध्य प्राप्त किए। भंडारा अपराहन तक अनवरत चलता रहा। आश्रम के सेवादार दिलीप पाण्डेय ने बताया कि कार्तिक यानी नवंबर में श्रीधाम अयोध्या में महाराज जी का कल्पवास होगा। जनवरी 2025 में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में 12 जनवरी से 12 फरवरी के बीच महाराज जी संत एवं सहयोगियों के साथ कल्पवास कर अनुष्ठान करेंगे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared