*बालिका से दुराचार के विरोध में बढ़नी बाजार में अभूतपूर्व बंदी, तनाव बढ़ा*
सिद्धार्थनगर ।बढ़नी कस्बे में 3 दिन पूर्व एक नाबालिग बालिका के साथ दूसरे समुदाय के अधेड़ द्वारा दुराचार किए जाने के विरोध में विभिन्न संगठनों के लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने अभियुक्त के घर पर बुलडोजर चलाने तथा फांसी दिए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया।घटना के विरोध में बाजार पूरी तरह बंद रहा। इस दौरान कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की व तलवार आदि निकाला जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एएसपी,एसडीएम, सीओ आदि कैंप किए हुए हैं।
नाबालिग बालिका से दूसरे समुदाय के बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म किए जाने की अमानवीय घटना के कारण बढ़नी कस्बा त्योहार के मौके पर एक बार फिर संवेदनशील हो गया। घटना के विरोध में आज प्रातः लोगों ने बैनर में मांग लिखकर बाजार में प्रदर्शन किया।इस दौरान कस्बे में अभूतपूर्व बंदी देखी गई,चाय पान की दुकानें,ठेले आदि की दुकानें तक नही लगी। रामलीला समिति ने बंद का समर्थन करते हुए बैरियर लगाकर रामलीला मैदान में गाड़ियों का प्रवेश बंद रखा।लोगों ने मालगोदाम तिराहे पर नुक्कड़ सभा की और उसके बाद अपना मांग पत्र मौके पर मौजूद रहे एसओ ढेबरुआ संतोष कुमार सिंह को सौंपा। पुलिस द्वारा विधि अनुरूप सख्त कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर प्रदर्शन स्थगित करते हुए कुछ देर बाद दुकानें खोल दिए जाने की घोषणा की गई।
बताते है कि इसी दौरान माल गोदाम तिराहे के निकट गोला बाजार में एक जूते व हेलमेट की दुकान को बंद न करने व वहा बाहरी लोगो बुलाकर बैठाए जाने को लेकर नोंक झोंक होने लगी। कहा जा रहा है की इसी दरम्यान एक टेलर की दुकान से पत्थर फेंका जाने लगा। पत्थरबाजी होता देख दूसरे पक्ष ने भी प्रतिरोध किया। पुलिस के मौजूदगी के बाबत कुछ ही मिनटों में शरारती युवकों द्वारा पत्थर फेंकने के साथ ही तलवार लेकर दौड़ पड़ने से दोनो पक्षों में झड़प की स्थिति पैदा हो गई।स्थिति की गंभीरता को भांप एसडीएम चंद्रभान सिंह एवम सीओ अरुणकान्त सिंह भीड़ को तितर बितर कराने लगे और माइकिंग के जरिए कहा कि जो लोग भी बाहरी आए होंगे व उपद्रवी होंगे उनको हिरासत में लिया जाएगा।
इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर 4 लोगो को पकड़ा और उन्हें थाने ले गए।इस दौरान कस्बा अशांत रहा मौके पर एएसपी के साथ ही एसडीएम,सीओ, तहसीलदार कैंप किए रहे।स्थिति को संभालने के लिए एसओ कठेला,एसओ शोहरतगढ़, एसओ चिल्हिया आदि लगाए गए है। पीएसी की एक टुकड़ी के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल लगाई गई है तथा ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
लोगों ने चौकी इंचार्ज बढ़नी की कार्यशैली को लेकर भी आक्रोश जताया।पत्थरबाजी में करीब आधा दर्जन लोग चोटिल बताए जा रहे है।प्रदर्शन करने व नुक्कड़ सभा में नपं चेयरमैन सुनील अग्रहरि,हियुवा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष,भानु प्रताप सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विनीत कमलापुरी,युवानेता गणेश अग्रहरि, मनोज पाण्डेय,राजकुमार अग्रहरी, उपेंद्र पांडेय,संतोष मद्धेशिया, मनोज गोयल, बिल्लू सिंह, रमेश मौर्य, अजय जायसवाल, विष्णु अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, राजेश्वर साह,सचिन गोयल, दुर्गेश पाण्डेय,ध्रुव चतुर्वेदी आदि रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।