*वृद्धा आश्रम में मनाई गई प्रोफेसर स्व. सुरेंद्र मिश्र की चौथी पुष्य तिथि*
सिद्धार्थनगर।
जिला मुख्यालय स्थित बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज में प्रोफेसर रहे स्व. सुरेंद्र मिश्र की चौथी पुण्यतिथि शहर के पुराना नौगढ़ स्थित वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के बीच मनाई गई। इस मौके पर सभी ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में आयोजित कार्यक्रम में विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री, सिद्धार्थ सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि प्रोफेसर स्व. सुरेंद्र मिश्र की सरलता और सहजता किसी से छुपी नहीं है।
उन्हें जानने वाला हर सख्स उनका मुरीद था। मौजूदा परिवेश में भी वह अपना जीवन ईमानदारी, सादगी और सामाजिक सरोकार से जोड़कर ही बिताया। ऐसे व्यक्तित्व से प्रेरणा और सीख लेने की आवश्यकता है। संचालन वृद्धाश्रम के प्रबंधक सिद्धार्थ गौतम ने किया। इस मौके पर राजन सिंह, संतोष श्रीवास्तव, जय प्रकाश, प्रदीप वर्मा, गिरिजेश सिंह, रोहित सिंह यादव, स्व. सुरेंद्र मिश्र के छोटे पुत्र आशीष श्रीवास्तव, पुत्रवधु नेहा मिश्रा समेत विनीता मिश्रा, रूबी भारती के अलावा आश्रम में रह रहे 60 बुजुर्गों की उपस्थिति रही।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।