*शिक्षक परिवार की हत्या पर कैंडल मार्च निकालकर शिक्षकों व कर्मचारियों ने जताया शोक*
सिद्धार्थनगर।शोहरतगढ़ तहसील परिसर से शनिवार की शाम को शिक्षकों व कर्मचारियों ने अमेठी में हुये शिक्षक परिवार की हत्या पर कैंडल मार्च निकाला। कैण्डल मार्च शोहरतगढ़ तहसील से चलकर स्टेट बैंक, पुलिस पिकेट चौराहा, श्रीरामजानकी मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होते हुए स्टेशन रोड के गड़ाकुल स्थित तिरंगा तिराहा चौराहा पहुंचा कर शिक्षकों व कर्मचारियों ने कैंडल के साथ मौन धारण कर शिक्षक परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया। शिक्षकों व कर्मचारियों ने शांति पूर्ण तरीके से शोक सभा कर सरकार से शिक्षकों व कर्मचारियों के सुरक्षा की मांग कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। इस दौरान दधीचि कुमार, देवेन्द्र यादव, नगेन्द्र कुमार, सच्चिदानंद, पृथ्वी पाल, हरिश्चंद्र, बृजेश कुमार,अरुण भारती, अरविंद एडोकेट, अवधराम, संदीप कुमार, सुमित कुमार, सुनील कुमार, दिवाकर कांत, गणेश मिश्रा, अजय गौड़, पप्पू यादव, मुस्तन शेरुल्लाह, संजीव राम, सुजीत यादव,अमरेश कुमार, जितेंद्र , राहुल, शशि यादव,आदि लोग मौजूद रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।