पारदर्शिता के साथ करें जनशिकायतों का निस्तारण-जिलाधिकारी
सिद्धार्थनगर ।तहसील समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय बद्ध तथा पारदर्शिता एवं समयबद्ध निस्तारण अवश्य करें। मौके पर जाकर न्यायोचित तरीके से समाधान कराएं।इसमें किसी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उक्त जानकारी जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डॉ राजा गणपति आर ने स्थानीय तहसील सभगार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर दिया है।उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारी व कर्मचारी कार्य करें। इस मौके पर आने वाले सभी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को उन्होंने गम्भीरता से सुना ।
ज्यादातर प्रकरण भूमि विवाद एवं पुलिस तथा विकास विभाग से संबधित था। कुल 145 शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें राजस्व के 66 ,पुलिस विभाग के 18, विकास के 21, नगर पंचायत के 8 तथा 23 मामले अन्य विभाग के शामिल हैं।जिसमें से 13 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।शेष मामलों का शीघ्र समाधान कराने के लिए टीम गठित की गई है।डीएम ने उपजिलाधिकारी इटवा एवं तहसीलदार इटवा को निर्देश दिया कि आवेदन कर्ताओ के सभी प्रार्थना-पत्रों का मौके पर जाकर समाधान करायें। समस्त राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को निर्देश दिया कि भूमि विवाद, वरासत, बंटवारा आदि के प्रकरण का मौके पर जाकर सही से इसका निस्तारण किया जाय। किसी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाना चाहिए। उनके द्वारा पिछले समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के समाधान की समीक्षा भी किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह, सीएमओ डॉ रजत कुमार चौरसिया, डी आईओएस,बीएसए सहित तमाम जिलास्तरीय अधिकारियों के अलावा उपजिलाधिकारी इटवा कल्याण सिंह मौर्य, एसडीएम न्यायिक मनोज कुमार ,तहसीलदार देवेंद्र मणि ,बीडीओ इटवा अनीशि मणि, खुनियांव अरुण कुमार श्रीवास्तव,भनवापुर अलोकदत्त उपाध्यय सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।