*डीसीएम और बाइक की टक्कर से तीन व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल*
बस्ती। शनिवार की दोपहर ब्लॉक हरैया हसीनाबाद से विक्रमजोत मार्ग ,नरसिंहपुर चौराहा पर डीसीएम और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें ब्लॉक परशुरामपुर जगन्नाथपुर के रहने वाले रोशन अली पुत्र जमान उम्र 33 वर्ष, जगन्नाथपुर ब्लॉक हरिया के रहने वाले अब्दुल जलील पुत्र घिरर्राऊ उम्र 35 वर्ष और शमशेर अली पुत्र उस्मान अली उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसको 108 एंबुलेंस द्वारा मदद मिली। घायल तीनों व्यक्ति बाइक सवार थे जो कि किसी काम से जा रहे थे। चौराहे पर मौजूद स्थानीय निवासी विजय सिंह ने एंबुलेंस के लिए तत्काल 108 पर फोन किया और पुलिस को भी सूचना दी। 108 की दो एंबुलेंस कुछ ही समय में घटना स्थल पर पहुंच गई तत्काल 108 एंबुलेंस के ईएमटी शिवकुमार तथा चालक राजू द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया भर्ती कराया गया। उनका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टर द्वारा दो व्यक्तियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें 108 एंबुलेंस द्वारा अयोध्या मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया ,जहां उनका उपचार चल रहा है।
जिला संवाददाता- कृपा शंकर बस्ती
*डीसीएम और बाइक की टक्कर से तीन व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायलhttps://youtu.be/nQoPGqU-TtI?feature=shared
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin