*डीसीएम और बाइक की टक्कर से तीन व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायलhttps://youtu.be/nQoPGqU-TtI?feature=shared

*डीसीएम और बाइक की टक्कर से तीन व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल*

बस्ती। शनिवार की दोपहर ब्लॉक हरैया हसीनाबाद से विक्रमजोत मार्ग ,नरसिंहपुर चौराहा पर डीसीएम और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें ब्लॉक परशुरामपुर जगन्नाथपुर के रहने वाले रोशन अली पुत्र जमान उम्र 33 वर्ष, जगन्नाथपुर ब्लॉक हरिया के रहने वाले अब्दुल जलील पुत्र घिरर्राऊ उम्र 35 वर्ष और शमशेर अली पुत्र उस्मान अली उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसको 108 एंबुलेंस द्वारा मदद मिली। घायल तीनों व्यक्ति बाइक सवार थे जो कि किसी काम से जा रहे थे। चौराहे पर मौजूद स्थानीय निवासी विजय सिंह ने एंबुलेंस के लिए तत्काल 108 पर फोन किया और पुलिस को भी सूचना दी। 108 की दो एंबुलेंस कुछ ही समय में घटना स्थल पर पहुंच गई तत्काल 108 एंबुलेंस के ईएमटी शिवकुमार तथा चालक राजू द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया भर्ती कराया गया। उनका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टर द्वारा दो व्यक्तियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें 108 एंबुलेंस द्वारा अयोध्या मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया ,जहां उनका उपचार चल रहा है।

जिला संवाददाता-‌ कृपा शंकर बस्ती

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared