बदबू मारती नालियां नहीं लगा अभी तक ढक्कन

बदबू मारती नालियां नहीं लगा अभी तक ढक्कन

डुमरियागंज नगर पंचायत के कई वार्डों में जल निकासी की समस्या बरकरार

वार्ड वासियों ने नाली बनवाने की उठाई मांग



शाहपुर। डुमरियागंज को नगर पंचायत का दर्जा मिले दशकों हो गया लेकिन अभी तक डुमरियागंज विकास से कोसो दूर है।सिर्फ नाम का ही नगर पंचायत है। नगर पंचायत के कई वार्डों की स्थिति ऐसी है कि जहां पर दशकों से जर्जर नालियां और जर्जर सड़के है जिसे ना तो अभी तक रिपेयर किया गया है ना ही नाली का निर्माण कराया गया है। ज्यादातर नालियों के ऊपर ढक्कन तक नहीं लगा हुआ है जिसके वजह से बदबू मारता रहता है।

राजगीरो को आने-जाने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। चुनाव के समय जनप्रतिनिधि जर्जर रास्ते और टूटी-फूटी नालियों का मुद्दा लेकर चुनाव तो जीत जाते हैं। लेकीन कोई विकास नहीं दिखता है। डुमरियागंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 आजाद नगर, वार्ड नंबर 14 कृष्णा नगर, वार्ड नंबर 12 हबीबुल्लाह नगर सहित कई ऐसे वार्ड हैं जहां पर दशकों पहले वार्ड में काम हुआ था उसके बाद अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है। हल्की सी बारिश हो जाती है तो रास्तों पर पानी भर जाता है जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। वार्ड नंबर 2 आजाद नगर दलित बस्ती की जर्जर नालियां व टूटी सड़के इस बात का गवाह है कि नगर पंचायत विकास से कोसों दूर है वार्ड वासियों का कहना है कि काश एक बार जिला अधिकारी हमारे वार्ड का निरीक्षण कर लेते थे तो सायद हमारे वार्ड की भी सूरत बदल जाती। वॉर्ड 2 आजाद नगर दलित बस्ती, सहित कई जगहों पर नाली का अस्तित्व ही नहीं बचा है।

वॉर्ड वासी सुनील, राजू, सफीक, संजय सुबराती सहित आदि लोगो का कहना है की नालियों और रास्तों की हालत बहुत ख़राब है रात के समय अक्सर राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते है। कई बार जिम्मेदार अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी कोई काम नहीं हो रहा। बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा समस्या वार्ड वासियों को होती है जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। वार्ड वासियों की मांग है कि जल्द से जल्द वार्डों में जर्जर नालियां और रास्तों का निर्माण कराया जाए जिससे आने जाने वाले लोगों को सहूलियत मिल सके और रास्ते के किनारे जो नालियां बनी है उसे पर ढक्कन लगवाया जाए और दवा का छिड़काव किया जाए जिससे बदबू और बीमारी न फैले।

जब इस बारे में अधिशासी अधिकारी डुमरियागंज महेश प्रताप श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल निकासी की समस्या को लेकर ठोस कार्य योजना बनाई गई है जल्द ही इस  पर कार्य कराया जाएगा। सभी वार्डों में दवा का छिड़काव निरंतर कराया जा रहा है तथा साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared