शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया सम्मानित

*शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया सम्मानित*
सिद्धार्थ नगर।समाजवादी शिक्षक सभा सिद्धार्थनगर द्वारा शिक्षक दिवस समारोह एवं सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत पांच शिक्षकों को जिला कार्यालय सिद्धार्थनगर में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय ने समाजवादी सरकार में शिक्षकों के हित में लिए गए फैसलों को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा शिक्षकों का सम्मान करती है।
आयोजन को शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वश्री मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल, जिला अध्यक्ष लालजी यादव,विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून, प्रभारी प्रदेश सचिव शिक्षक सभा  पंकज यादव ने संबोधित किया।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों सर्वश्री रमाकांत दिवेदी,  फरीद अहमद अब्बासी, जुगुल किशोर, तेज बहादुर चौधरी, शैलेंद्र शर्मा को अंगवस्त्र, डायरी और पेन भेंट किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष आर बी चौधरी ने ओपीएस की मांग को समाजवादी पार्टी को प्राथमिकता में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन डॉ प्रकाश श्रीवास्तव एवं सहयोगी जिला उपाध्यक्ष मो. वसीम सहित अन्य शिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared