डीएम ने किया उसका नपं का निरीक्षण ,सड़क खुदवा कर गुणवत्ता जांच के लिए भेजा सैंपल

डीएम ने किया उसका नपं का निरीक्षण ,सड़क खुदवा कर गुणवत्ता जांच के लिए भेजा सैंपल*

उसका बाजार। सोमवार को कस्बे के मान्यवर कांशीराम नगर (घुघुलिया) के मलिन बस्ती में जिलाधिकारी डॉक्टर राजागणपति आर ने पहुंचकर नागरिकों की समस्याएं सुनी और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का निरीक्षण किया ।डीएम ने  निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास कुछ बना हुआ मिला तो कही अधूरा मिला। अधूरे आवासों को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अविलंब पीएम आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।वार्ड के  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय, घुघुलिया का भी निरीक्षण करने पहुंच गए।विद्यालय में  अव्यवस्थाओं को देखते हुए तत्काल बीईओ महेंद्र कुमार पर कड़ी नाराजगी जताई। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने। यहां बनें आरसीसी की सड़क की गुणवत्ता जांच के लिए खुदाई कराकर आरसीसी सड़क में लगी सामग्रियों को पॉलिथिन में रखवा कर सैंपलिंग के लिए भेजवाया। इसके बाद जिलाधिकारी ने नगर पंचायत उसका बाजार में सड़क पटरियों पर हुए और रास्ता बाधित करने वालो पर सख्ती दिखाते हुए अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिए अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया।जिलाधिकारी ईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध अतिक्रमण को लेकर जल्द से जल्द अल्टीमेटम दिया जाय। इसके बाद अतिक्रमण अगर नही हटता है तो बुल्डोजर चलाकर कार्यवाई करें। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी अभिनव श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमंत कुमार जायसवाल भी मौजूद रहे ।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared