*दो पक्षों में जमकर मारपीट कई घायल,मुकदमा दर्ज*
बर्डपुर।मोहाना थानांतर्गत ग्राम पंचायत रामगढ़ के टोला सलारगढ़ निवासी कमलेश कुमार ने मोहाना थाने पर प्रार्थना पत्र देकर समीर पुत्र लकई अहमद सहित दर्जनों लोगो पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।मारपीट में कई लोग घायल हुए है।
जानकारी के अनुसार मोहाना थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढ़ के टोला सलारगढ़ में 15 जुलाई को छोटे लाल के लड़की की शादी थी शादी में आर्क्रेस्टा आई हुई थी आर्क्रेस्ट देखने के दौरान दो पक्षों में मार पीट हो गई थी ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार से मामला शांत करा दिया गया था।उसी मामले को लेकर आज फिर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमे कई लोग घायल हो गए है।सलारगढ निवासी कमलेश ने मोहाना थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आज दोपहर सगीर,अशरफ पुत्र अनवर अली,आरिफ पुत्र अकबर अली,अबरार पुत्र नसीर,सकाहुद्दीन पुत्र मजीद,रफीक पुत्र मजीद,सहाबुद्दीन पुत्र मजीद,रकीब पुत्र रफीक,मजीद पुत्र फौजदार सहित दर्जनों लोगो ने दर्जनों लोगो घर पर धावा बोलकर बुद्धिराम,बिरेंद्र,कमलेश,सूरज,सूरज कुमार,रविंद्र को लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया।ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।पुलिस ने कुछ लोगो को अपने गिरफ्त में ले लिया है।थानाध्यक्ष मोहाना जीवन त्रिपाठी ने बताया कि दोनो पक्षों से तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।
[democracy id="1"]
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin