दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता को रास्ते में रोककर की पिटाई

दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता को रास्ते में रोककर की पिटाई।
बभनान।पैकोलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी अपने मां के साथ बुधवार को करीब दो बजे ताजिया में धूप अगरबत्ती जलाने जा रही थी। रास्ते मे दुष्कर्म पीड़िता के आरोपियों ने फिर उसकी पिटाई  कर दी।दुष्कर्म  की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिसिया संरक्षण  के चलते आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के नाते उनके बुलंद  हौसले पीडिता के जान का दुश्मन वन गये हैं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस  टालू रवैया अपनाये हुये है।
      जानकारी के अनुसार बुधवार को पैकोलिया थाने पहुंची एक गांव की युवती  ताज़िए में जा रही थी। रास्ते में सहज जनसेवा केंद्र पर दुष्कर्म का आरोपित राम कदम वर्मा और उसके भाई रामजनम वर्मा पुत्र रामप्रसाद ने उसे रोककर करीब एक माह पहले दर्ज मुकदमें को सुलह कराने की धमकी देते अपशब्द कहते हुए मारा-पीटा और गला दबाकर जान-माल की धमकी भी दिया। पीड़िता ने डायल 112 पर फोन किया।पीड़ित किशोरी के साथ राम कदम वर्मा करीब तीन वर्ष से शारीरिक संबंध बनाता रहा।उसी दौरान इसका वीडियो भी बना लिया।जब किशोरी बालिग हुई तो इसने आरोपित से शादी करने का प्रस्ताव रखा लेकिन वह न नुकुर करने लगा।इतना ही नहीं समाज में वीडियो वायरल करने की धमकी भी देने लगा।मामले में पीड़िता ने कई बार थाने का चक्कर लगाया। जबरन सुलह समझौते के लिए अजय पुत्र अज्ञात,रामबरन यादव पुत्र सुभई,रामजनम वर्मा,रामशब्द वर्मा पुत्रगण रामप्रसाद वर्मा दबाव बना रहे थे।  रास्ते से हटाने के लिए विपिन पुत्र अज्ञात ने जान माल की धमकी भी दी। जब पैकोलिया थाने पर पीड़िता की सुनवाई नहीं हुई तो थक हार कर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया।तब पैकोलिया पुलिस ने कार्रवाई करते इन आरोपितों के विरुद्ध दुष्कर्म,मारने पीटने, जान-माल के धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष रामफल चौरसिया ने बताया है कि तहरीर मिली है मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
 
जिला संवाददाता-‌ कृपा शंकर बस्ती।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared