*मैं हिंदू ही रह गया,मेरी आंखे हुसैनी हो गई:
-ताजिया बनाने की साझा संस्कृति बरकरार-
ताजिया के जुलूस में हिंदू भी भारी संख्या में हुए शामिल

*मैं हिंदू ही रह गया,मेरी आंखे हुसैनी हो गई*
*ताजिया बनाने की साझा संस्कृति बरकरार*
*ताजिया के जुलूस में हिंदू भी भारी संख्या में हुए शामिल*
सिद्धार्थनगर । मोहर्रम पर्व पर बुधवार को ताजियों के जुलूस में भारी संख्या में हिंदू अपने ताजियों के साथ निकले। ये पीढ़ी दर पीढ़ी ताजिया बनाते हैं और पूरी आस्था के साथ पूजा-अर्चना भी करते हैं। उन्हें हसन हुसेन को बीरगाथा पर फक्र है, और उनके शहीद होने का पीड़ा भी।
जिले में हिंदुओं द्वारा मोहर्रम पर्व पर ताजिया बनाने की परंपरा काफी पुरानी है, प्राचीन काल से ही तमाम हिन्दू परिवारों द्वारा पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ ताजिया बनाया जाता है, जो परम्परा का रूप ले चुका है। ये लोग मोहर्रम के जुलूस में अपने अपने ताजियों के साथ पूरी शिद्दत के साथ सम्मिलित होते हैं। हिंदू महिलाएं इन पर बताशा चढ़ाती है। जब ये ताजिये चौकी पर रखे जाते हैं, तो विधिका वहाँ धूप, लोहबान आदि भी जलाया जाता है। उनकी आस्था इन ताजियों में बरकरार है,उनका मानना है कि इससे उनकी मन्नते भी पूरी होती हैं।  शिया समुदाय के लोग हसन हुसन की याद में मातम करते हैं। अपने शरीर को जंजीर से लहूलुहान करते हैं, तो हिन्दू भी उनके बलिदान की याद करके दुखी होते हैं। यही कारण है कि आज मोहर्रम के जुलूस में भारी संख्या में अपने सर पर ताजिया लेकर सम्मलित हुए और कर्बला पर पहुंचकर उन्हें दफनाया। सचमुच आस्था, श्रद्धा व विश्वास की भावना धार्मिक दीवारों से ऊपर होती है तथा हमारी गंगा-जमुनी साझा संस्कृति को मजबूत बनाती है। किसी ने सच ही कहा है कि कुछ इस कदर में सुनकर रोया, दास्तानें कर्बला, मैं हिन्दू ही रह गया, मेरी आँखे हुसैनी हो गई।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared