जिले में भ्रष्टाचार में लिप्त है भानपुर सरकारी अस्पताल,लूट का अड्डा बना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानपुर।
बाहरी दवाओं के सहारे डाक्टरों ने मचाया लूट , मजबूरी में लुटाए जा रहे मरीज अपना पैसा।
प्रदेश सरकार जहाँ जीरो ट्रोलेंस की बात करके सभी को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं फ्री उपलब्ध कराने का ढिंढोरा पीट रही हैl
वही जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानपुर में डाक्टरों ने बाहर की दवाएं लिखकर लूट मचाया है । वही गरीब मरीज अपनी गाढ़ी कमाई मजबूरी करके भानपुर सीएचसी में आए दवा लेने, तो वही सरकारी अस्पताल में डा दवा बाहर से लिखते है, जांच और दवा के नाम पर लूट मचा रहे हैं ।
बस्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानपुर में अधीक्षक डा सचिन चौधरी व उनके सहयोगी ड्राइवर पांडेय मरीजों को अस्पताल के बजाय बाहर की दवाएं लिखकर कमीशन बाजी में व्यस्त हैं । वही निरीह मरीज व उनके तीमारदारों की जेब ढीली होती जा रही है । शासनादेश व नियमों की बात करें तो सरकारी अस्पतालों में तैनात डाक्टरों को अस्पताल की ही दवाएं लिखनी चाहिए , परन्तु इसके उल्टा हो रहा है! डाक्टरों द्वारा बाहर से कमीशन की दवाएं लिखकर मरीजों का शोषण किया जा रहा है । इस मामले में जिम्मेदार आधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं । पूरे प्रकरण पर जानकारी लेने के लिए संवाददाता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात कर जानकारी लेना चाहा, तो उनका फोन नाट रीचएबल बता रहा और बात नही हो सकी ।
क्या जिम्मेदार अधिकारी, उत्तर प्रदेश सरकार के जीरो ट्रोलेंस की बात करने का ध्यान में रख कर, कार्रवाई करते है या डा सचिन चौधरी को संरक्षण देने में कामयाब रहेंगे।
और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानपुर में गरीबों का ऐसे ही शोषण होता रहेगा? सूत्रों की माने तो वही डा सचिन चौधरी 70% पर बाहर से दावा लिखने का ठेका लिए है ,और 50%पर जांच में लेते है कमीशन, लोगो की माने तो डा सचिन चौधरी एक दिन में 30 से 40हजार सीएचसी भानपुर से दवा और जांच का ले जाते है कमीशन, डा सचिन चौधरी यूं ही नहीं सुर्खियों में रहते ये पूर्व में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ अभद्र टिप्पणी भाषा का कई बार कर चुके हैं प्रयोग।लेकिन स्वास्थ विभाग व उच्च अधिकारी के ऊपर ऐसा कोन सा मजबूरी है, कि ऐसे भ्रष्ट के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करते है? डा सचिन चौधरी अपना एक अलीशान हॉस्पिटल बस्ती में ऐसे ही नही तैयार कर लिए है। कमिशन आयेगा नही तो,वह अलीशान हॉस्पिटल तैयार कहा से होगा!वहीं लोगो की माने तो डा चौधरी का दावा है कि मेरा विभाग (स्वास्थ विभाग) रण्डी से भी बस्तर है,किसी आधिकारी में ऐसा हिम्मत नही कि मुझे भानपुर से कोई हटा दे, डा चौधरी का बस्ती में बन रहा निजी हॉस्पिटल और कई शहरों में जमीन व मकान की जांच हो जाए तो वैसे ही इनके कारनामों का पोल आसानी से खुल जायेगा, कि आखिर इतना सारा पैसा कहा से लाए? डा सचिन चौधरी कॉमिशन लेने के चक्कर में अपने ही विभाग के भ्रष्ट की पोल खोल में कोई कोर कसर नही छोड़ते, उनका सीधे लोगो से कहना है कि मैं उतना दूर घर छोड़ कर आया हुं तो कमिशन लेना मेरा फर्ज है और मैं कमिशन लूंगा , सूत्रों की माने तो वही अपने सीएचसी के आस पास जितने निजी मेडिकल स्टोर व जांच सेंटर चल रहे हैं, हर सेंटर पर जांच भेजने के कमिशन सेट किए है, सूत्रों से पता चला है की उनका ड्राइवर पांडेय खुद गाड़ी में दवा लाकर हर मेडिकल पर रखता है ।और डा सचिन चौधरी से ही दवा लिखा कर फिर मेडिकल से दिलवाता है । क्या जिम्मेदार व उच्च अधिकारी महोदय ऐसी भोलीभाली जनता के साथ हो रहा शोषण को देखते रहेंगे या कार्रवाई करेंगे?
जिला संवाददाता- कृपा शंकर बस्ती
भानपुर सरकारी अस्पताल पर नियुक्त चिकित्सक प्राइवेट मेडिकल स्टोर के सहारे चल रहे अस्पताल: दनादन बाहर से दवा लाने के लिए लिखते पर्ची
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin