बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का विधायक ने दौरा कर बाढ़ से प्रभावित  लोगों का लिया हाल-चाल

*बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर विधायक जी ने जाना हाल-चाल* जोगिया।सदर विधायक श्याम धनी राही  जोगिया क्षेत्र के बाद प्रभावित तमाम गांव का दौरा कर वहां के बाढ़ की स्थिति बांधो की दशा देखते हुए ग्रामीणों से मिले और उनका हाल-चाल जाना। ककरही से पूरब टड़िया बाजार तक के कई गांव के लोगों से उनका हाल-चाल पूछते हुए ककरही  तनजवा की तरफ लखनापार बैडोला बांध होते हुए गंगवल भूतहिया , खेतवल तिवारी हड़कऊली कंनजहवा होते हुए नादेपार चौराहे पर आए जहां काफी लोगों ने उनसे अपनी बातें कहीं सबको उन्होंने सुना। तथा पूर्ण अस्वासन  दिया कि आप लोग बिल्कुल आश्वस्त रहिए जितना भी हो सकता है हमारी सरकार द्वारा और हम लोगों के द्वारा किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी आपको हर तरह की सहायता दी जाएगी हर तरह की मदद आपको मिलेगी बाढ़ से घबराएं नहीं अपनी सुरक्षा करें। बाकी शासन प्रशासन अपनी जिम्मेदारियां निभाने में कोई कोर कसर नहीं रखेगा ।साथ में एसडीएम ललित कुमार मिश्रा जी तथा अन्य कई अधिकारी भी बाढ़ क्षेत्र के दौरे में साथ रहे। बाढ़ क्षेत्र के दौरे के साथ श्रीकांत मिश्रा जो सामाजिक कार्य कर्ता  की हैसियत से वह भी टीम के साथ रहे ।जो विधायक जी को यहां की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दिए।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared