पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष ख़बर सैय्यद शफीकूरहमान की रिपोर्ट संत कबीर नगर। संत कबीर नगर बीते दिवस पंचायती राज निदेशालय उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में ग्राम में विकास विभाग संत कबीर नगर द्वारा ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों का जिले से6 सदस्यो की गठित टीम के द्वारा निर्धारित दिनांक पर जाकर स्थलीय भौतिक सत्यापन करने के बाद खुली बैठक में पूरी पारदर्शिता सहभागिता और सहयोग के आधार पर प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों का खुली चर्चा करवाते है, उसी कड़ी में बघौली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जामडीह में जिले से नामित टीम के सदस्य द्वारा स्थलीय भौतिक सत्यापन करने के बाद खुली बैठक के माध्यम से ऑडिट की गई बताते चलें कि ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की आम जनता द्वारा सहमत प्रदान की गई और प्रधान के कार्यों को लेकर बैठक रूपी सदन में लोगों द्वारा आभार प्रकट किया गया कुछ समस्याएं मनरेगा मजदूरी को लेकर मजदूरों द्वारा उठाया गया मजदूरों द्वारा बताया गया कि शासन से प्रदत्त जो मजदूरी होती है उसे हम मजदूरों के पेट पर चलाने के लिए बड़ी दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है ऐसे में हम अपने आदि टीम के माध्यम से शासन को यह बताना चाहेंगे कि हम लोगों की मजदूरी और श्रम को देखते हुए मजदूरी बढ़ाई जाए
6 सदस्यी टीम संत कबीर नगर जनपद के एक गांव में विकास कार्य का सोशल ऑडिट किया-सैयद सफीकुरहमान की रिपोर्ट
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin