*बूढ़ी राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर से लोगों की चिंताएं भी बढ़ी

*बूढ़ी राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर से लोगों की चिंताएं भी बढ़ी* जोगिया। जुलाई के पहले ही सप्ताह मेंबूढ़ी राप्ती नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ता ही जा रहा है जिससे यल बी बाँध के निकट के गांव के लोगों की चिंताएं भी बढ़ती जा रही है ।वैसे तो बाँध पूरी तरह सुरक्षित है फिर भी नदी के बढ़ते जलस्तर के दबाव से बंधे के समीप रहने वाले गांव के  लोगों में भय बने रहना स्वाभाविक है। बांध के बाएं तट पर बाणगंगा भी अपना भयंकर स्वरूप दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है जोगिया चौराहे के दक्षिण नौगढ़ बांसी मार्ग के दोनों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है ।जिससे आसपास के कई गांव के सिवान में पानी भर गया है, गनीमत है खेतों में लोग अभी धान की रोपाई नहीं किये थे अन्यथा किसानों का बड़ा ही नुकसान हुआ होता ।गंगवाल ,कोयना भूतहिया  गांव पानी से चारों तरफ से घिर गए हैं। हीरा डीह ककरही, तनजवा  टिकरिया मदरहिया, मजीगवा, दोहनी, हरकौली खेतवल आदि दर्जनों  गांव के लोगों के आसपास पानी भरा हुआ है। यह तो रही नौगढ़ बांसी मार्ग के पश्चिम की दशा वही पूरब टड़िया बाजार तथा पटखौली न्याय पंचायत के दर्जनों गांव के आसपास पानी भरा है। अगर इसी तरह बढ़ोतरी जारी रही तो सड़कों पर संपर्क मार्ग पर भी पानी चढ़ जाएगा। जिससे आवागमन में भी काफी दिक्कत होगी।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared