जमीनी विवाद में मारपीट, चार घायल

*जमीनी विवाद में मारपीट, चार घायल*
बभनान।पैकोलिया थाना क्षेत्र के मितईपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने एक महिला को मारापीटा। बीच बचाव करने पहुंचे उसके पति, सास और ससुर को भी मारपीट कर घायल कर दिया।पीड़ित के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार मितईपुर निवासी गुड़िया देवी को गुरुवार को प्रातः सात बजे गांव के विनोद कुमार पुत्र झिनकान उनकी माता मुन्नी देवी पत्नी मंजू तथा पिता झिनकान पुत्र रामप्रसाद जमीनी विवाद को लेकर गाली गुप्ता देते हुए लात घूसा और थप्पड़ से मारने लगे बीच बचाव के लिए पहुंचे उनके पति राजेश कुमार, सास कैलाशा और ससुर रामकुमार पहुंचे तो उन्हें भी मारापीटा और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जानमाल की धमकी देकर चले गए। थानाध्यक्ष रामफल चौरसिया ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared