भारत सरकार राष्ट्रीय कार्यक्रम चकबंदी;आयुक्त के आदेश पर पड़ रहा चकबंदी सीओ मधुकांत झां भारी – खेल रहा खेल भारी -लहलहता धान के फसल को बता रहा आवासीय जमीन
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेन्द्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
भारत सरकार के द्वारा देश में समय समय पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत गांव गांव में चकबंदी कराया जाता है । जिससे गांव की जमीन का निश्तित पता चलने के साथ योग्य भूमि किस मद मद में प्रयोग हो रही है। दूसरी तरफ गांव के विकास व सार्वजनिक उपयोग के लिए कटौती किया जाता है जिससे जरुरत पड़ने पर सार्वजनिक रूप उस जमीन का उपयोग हो सके ।
लेकिन चकबंदी के लिए जारी गाइड लाइन व शासनादेश पर चकबंदी विभाग की कुर्सी पर बैठे कुछ जिम्मेदार अधिकारी ओल्हा पाती का खेल खेल रहे है । जिससे चकबंदी कमेटी की अध्यक्ष , सदस्यों समेत ग्रामीणों में आक्रोश है ।जिसका नजारा महराजगंज जनपद के नौतनवां तहसील के गांव बड़हरा बिश्वम्भरपुर में देखने को मिल रहा है ।
यहा तक चकबंदी अधिकारी ने गोरखपुर आयुक्त के आदेश को भी ताख पर रख कर समस्या को सुलझाने के बजाय उलझाने में लगा है ।जब की शासन के अधिकारियों की नियुक्ति विभागीय इसी लिए किया जाता है कि समस्या का निस्तारण हो जिससे आमजनता को भागदौड़ बेवजह न करना पड़े। लेकिन यंहा पर चकबंदी अधिकारी सुलझाने के बजाय उलझाने में लगा हुआ है।
ग्राम पंचायत बड़हरा बिश्वम्भरपुर के ग्राम प्रधान व चकबंदी कमेटी के अध्यक्ष मनीष पटेल ने एक शिकायत 16 अगस्त को आयुक्त गोरखपुर को देकर मांग था कि अराजी संख्या 1,मि, 200 हेक्टेयर खेल का मैदान,गाटा संख्या 273 मे 200 सौ हेक्टेयर गौशाला,गाटा संख्या 108 में 200 हेक्टेयर बारात घर हेतु सुरक्षित होना आवश्यक है ।
जिस पर आयुक्त गोरखपुर ने एसओसी महराजगंज को आदेशित किया था की स्थलीय निरीक्षण कर जनहित में कार्यो को कराकर अवगत कराए ।
लेकिन चकबंदी अधिकारी तृतीय लक्ष्मीपुर के सीओ मधुकांत झां के द्वारा आयुक्त गोरखपुर के आदेश को ताख पर रखकर लहलहाते हुए धान के फसल वाली भूमि को आवसीय दिखाते हुए रिपोर्ट भेज कर समस्या बढा दिया गया । जिससे सार्वजनिक उपयोग में आने वाले भूमि को लेकर समस्या बना हुआ है ।
जब प्रदेश सरकार को गौशाला,खेल मैदान,व सार्वजनिक कार्यो के लिए बार फोक्स किया जा रहा है । बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी सार्वजनिक भूमि सुरक्षित नही कर रहे है ।
इस संबध में चकबंदी सीओ मधुकांत झां का कहना की चक का उड़ान हो रहा है ।इस लिए ऐसे भूमि को सार्वजनिक कटौती करने के लिए समस्या पैदा हो रहा है।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=oe2x6UGx6fM]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ep5ZPo3Kncw]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=-i3pG468u0Y]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=FFPbSVBNFFg]
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=MzaIeD0Vvac]