*बरसात होने पर भी मनरेगा में हाजिरी लगाना सरेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना*
👍 कई रोजगार सेवकों ने मनमानी करते हुए बरसात होने पर भी लगा रहे है हाजिरी
👍अधिकारियों कर्मचारियों के आदेश को भी नही मान रहे है कई रोजगार सेवक
👍मनरेगा योजना का खूब पलीता निकाले अधिकारी कर्मचारी, खूब हुआ भ्रष्टाचार
बस्ती । विकास खंड बनकटी, में मनरेगा के कई रोजगार सेवकों द्वारा पूरी तरह मनमानी की जा रही है कई रोजगार सेवक अधिकारियों के आदेश को भी ठेंगा दिखा दे रहे है 4जुलाई को भारी बारिश होने के वावजूद बनकटी में बाघापार, चित्राखोर,बाघाबझहा, में तालाब खुदाई कार्य तो कहीं चकबध कार्य मोबाइल मानिट्रिंग,हाजिरी लगाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं आखिर कार ब्लाक के चंद कदम के दूरी पर खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं इसमें अगर देखा जाए तो कहीं न कहीं एपीओ से लेकर बीडीओ सचिव जेई सबकी संलिप्ता स्पष्ट नजर आ रहा है। वहीं इन ग्राम पंचायत के रोजगार सेवकों ने धडल्ले से हाजिरी लगा दिया।
जबकि वर्तमान समय में बारिश के कारण या तो मिट्टी गीली नमी है।तालाबों में पानी भरा है फिर भी ग्राम पंचायत में हाजिरी अपलोड किया गया है।
रोजगार सेवकों के ऊपर प्रधान का कौनसा दबाव था जो एनएमएमएस पर उपस्थिति दर्ज की गई है।
वैसे भी इन सभी ब्लॉक में मनरेगा योजना में कई लोगो द्वारा खूब पलीता निकाला गया। अधिकारियों के मौके पर निगरानी न करने का लाभ लेते हुए कई लोगो ने मनरेगा में खूब चांदी काटा।मनरेगा योजना के कच्चे कार्यों में तो लूट मचा था कई ताल पोखरे में तो खुरपी नही चली और 5लाख से अधिक निकल गया।यही हाल कई चक रोड का है कुछ भी काम नही हुआ और लाखो निकल गया कई नहर कुला में भी कुछ नही हुआ केवल कागज में लेबर चलाकर पैसा निकाल लिया गया।बरहाल अब तो बरसात पूरे शबाब पर है और अब मनरेगा के कच्चे कार्य नही हो सकते इसलिए बंद हो जाना चाहिए।
जिला संवाददाता- कृपा शंकर बस्ती