ज्येष्ठ माह में हुई थी प्रभु राम और हनुमान की पहली मुलाकात

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

*ज्येष्ठ माह में हुई थी प्रभु राम और हनुमान की पहली मुलाकात*

उसका बाजार। ऐसी मान्यताएं हैं कि ज्येष्ठ के महीने में ही त्रेतायुग में भगवान राम की मुलाकात वीर बजरंगी हनुमान से हुई थी। इसलिए इस महीने के मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं। कहते हैं कि इस दिन हनुमान की विधिवत पूजा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस दिन हनुमान की पूजा से बड़ा से बड़ा संकट मिट जाता है।


श्रीपयोहारी आश्रम उसका राजा के महंत लाल बहादुर दास ने जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार की पूर्व संध्या पर बताया कि हिंदू धर्म में हनुमानजी की पूजा सभी संकटों से उबारने वाली मानी गई है। बजरंगबली को मंगलवार का दिन भी अत्यंत प्रिय है। भगवान राम के परम भक्त हनुमानजी की पूजा का महत्व तब और बढ़ जाता है, जब उनकी पूजा जेठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार पर की जाती है। ज्येष्ठ मास में इस बार चार बड़े मंगल पड़ें। साल 2024 में 4 बड़े मंगल पहला बड़ा मंगल 28 मई दूसरा बड़ा मंगल 4 जून तीसरा बड़ा मंगल 11 जून और चौथा बड़ा मंगल कल 18 जून को है। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार के दिन लोग शुभ कार्य करते हैं। ज्येष्ठ माह खासकर पवन पुत्र को समर्पित होता है, क्योंकि इसी महीने भगवान राम और हनुमानजी की मुलाकात हुई थी।इतना ही नहीं, इस महीने में प्यासे को पानी पिलाना चाहिए। जगह जगह पर प्याऊ लगाना चाहिए. इसके अलावा इस महीने में किए गए दान पुण्य से बड़े फल की प्राप्ति होती है, क्योंकि साल का यह सबसे बड़ा महीना माना जाता है।

ज्ञातव्य हो कि उसका बाजार क्षेत्र में पहले बड़े मंगलवार को करमा गांव में आनंद शुक्ल द्वारा, दूसरे बड़े मंगलवार को कस्बा में, तीसरे बड़े मंगलवार को रामजानकी मार्केट उसका राजा में और चौथे बड़े मंगल को समाजसेवी श्रीधर पाण्डेय द्वारा यूनियन बैंक के पास तेतरी चौराहा पर सुंदर कांड का पाठ एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared