प्रमिला होमियो क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर के द्वारा मनाई गई डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन जयंती
महराजगंज । कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख हस्तियों को किया गया सम्मानित
डॉ बलराम भट्ट, डॉक्टर आरके मिश्र,रमाशंकर गुप्त ,रविन्द्र बहादुर सिंह विजय बहादुर सिंह विमल पांडे डॉक्टर शांति शरण मिश्रा डॉ भरत ठाकुर, अमरेंद्र शर्मा, दिलीप कुमार शुक्ला, देवेश कुमार पांडे प्रदीप कटियार, एजाज खान, डॉक्टर घनश्याम शर्मा मो. सलीम खान विनोद गुप्ता,राम प्रकाश गुप्त आशीष रौनियार को विभिन्न क्षेत्रों में योगदान पर किया गया ।
होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत श्रीवास्तव और प्रमिला होम्योपैथिक एवं रिसर्च सेंटर महराजगंज की ओर नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में लीजेंड आफ महाराजगंज कार्यक्रम का आयोजन कर जहां एक तरफ महराजगंज जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे कार्य करने वाले सामाजिक नागरिकों का सम्मान किया गया वहीं होम्योपैथिक के जन्मदाता डॉक्टर सैमुअल एनिमल की जयंती भी मनाई गई ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने डॉ हेमंत श्रीवास्तव के द्वारा किए जा रहे । चिकित्सकीय कार्य की सराहना किया एवं विश्व पटल पर जनपद का नाम स्थापित करने के लिए धन्यवाद भी दिया
विश्व होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर प्रमिला होमियो क्लिनिक एंड रिसर्च की ओर से डॉ हेमंत श्रीवास्तव ने बताया डॉक्टर हैनीमैन ने होम्योपैथी की खोज कर कई लोगों की जिंदगियों को बचाया है इस चिकित्सा प्रणाली द्वारा गंभीर और असाध्य रोगों का भी सुगमता से उपचार किया जाता है ।
एवं बीमारी को समूल नष्ट किया जाता है ।होम्योपैथिक एक ऐसी चिकित्सा प्रणाली है जो विश्व की दूसरे नंबर की चिकित्सा श्रेणी में आता है एवं न केवल अपने देश में बल्कि विदेशों में भी इसका काफी बोलबाला है काफी लोग इस चिकित्सा प्रणाली से जुड़कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और अपने शरीर को रोग मुक्त कर रहे हैं ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट ने बताया कि होम्योपैथी द्वारा किसी भी रोगों को उसके लक्षण के अनुसार इलाज कर बीमारी को समूल नष्ट किया जाता है!
होम्योपैथी के अनुसार यदि किसी पदार्थ से एक स्वस्थ व्यक्ति में बीमारी के लक्षण होने लगते हैं, तो वही पदार्थ उसे थोड़ी सी मात्रा में देने पर वह ठीक हो सकता है। होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के सिद्धांत के रूप में होम्योपैथिक दवाएं शरीर की अपने आप ठीक होने की क्षमता को बढ़ा देती है। होम्योपैथी के चिकित्सकों को होम्योपैथ कहा जाता है, जो नियमों के अनुसार पहले रोग का निदान करते हैं और फिर परिणामों के अनुसार दवाएं व अन्य उपचार थेरेपी निर्धारित करते है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डॉक्टर आरके मिश्रा ने कहा कि इलाज के दौरान आमतौर पर मरीज को गोलियां व घोल दिए जाते हैं । जिन्हें एक निश्चित मात्रा में दवा के सक्रिय तत्व होते हैं। हालांकि, विज्ञान की तरफ से अभी तक कोई ऐसा प्रमाण नहीं मिल पाया है । जिसमें होम्योपैथी दवाओं को किसी रोग के इलाज के लिए प्रभावी बताया गया हो।
अंत में डॉक्टर हेमंत श्रीवास्तव ने शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए डॉक्टर बलराम भट्ट सामाजिक क्षेत्र में कार्य के लिए डॉक्टर आरके मिश्रा विज्ञान के क्षेत्र में कार्य के लिए विमल कुमार पांडे और अमरेंद्र शर्मा कार्यक्रमों में संचालन और समन्वयवादिता के लिए डॉक्टर शांति शरण मिश्रा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के क्रम में देवेश कुमार पांडे दिलीप कुमार शुक्ला एजाज खान सलीम खान डॉक्टर घनश्याम शर्मा सेवा के सेवानिवृत रविंद्र बहादुर सिंह,रमाशंकर गुप्त ,राम प्रकाश गुप्ता शिक्षा क्षेत्र में विजय बहादुर सिंह सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए ठूठीबारी के आशीष रौनियार निचलौल के विनोद मिश्र फरांडा के प्रदीप कटियार महराजगंज के राकेश गुप्त आदि को प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र देकर डॉक्टर हेमंत श्रीवास्तव ने सम्मानित किया ।
आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यापित किया कार्यक्रम का संचालन देवेश पाण्डेय और पंकज मौर्या ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिग्विजय सिंह,मनोज मद्धेशिया,विनोद कुमार गुप्ता,सूरज सिंह,अभिषेक श्रीवास्तव,आत्मा राम गुप्त,दशरथ गुप्ता,रवि गोयनका,ओमप्रकाश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
ग्रामीणों के बीच लगा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का चौपाल कार्यक्रम:शिक्षा व रोजगार चौपाल से गायब
डीएम संतकबीरनगर के आदेश पर प्रधान समेत कई पर केस दर्ज
बाइक सवार नव युवक,खड़ी ट्रक में भिड़ा हालत गम्भीर, मेडिकल कालेज रेफर